कार्यालय पंजीयक सहकारी संस्थाएं : कोविड से मृत शासकीय सेवकों के 4 बच्चों को दी गई अनुकंपा नियुक्ति

211
IMG-20210621-WA0058

कार्यालय पंजीयक सहकारी संस्थाएं : कोविड से मृत शासकीय सेवकों के 4 बच्चों को की गई अनुकंपा नियुक्ति प्रदान

भुवन वर्मा बिलासपुर 21 जून 2021

रायपुर । कार्यालय पंजीयक सहकारी संस्थाएं, इंद्रावती भवन में कोविड से मृत शासकीय सेवकों के 4 बच्चों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई।
उक्क्त आदेश हिमशिखर गुप्ता आईएएस द्वारा जारी किए गए है।
वही एच के नागदेव अपर पंजीयक सहकारी संस्थाएं द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
विदित हो कि विशेष सचिव, सहकारिता एवम पंजीयक सहकारी संस्थाएँ, छत्तीसगढ़ हिमशिखर गुप्ता द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति आदेश जारी किया गया। वही दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों द्वारा अनुकम्पा मिलने पर विभागीय अधिकारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
वैश्विक महामारी कोविड काल मे एम्प्लाइज के मृत्यु होने पर क्रमशः निखिल सैनिक पिता स्व. चंदन सैनिक सहायक ग्रेड 2 पंजीयक कार्यालय रायपुर, चंद्रकांत राणा पिता स्व. बिहारी लाल राणा आडिट आफिसर राजनांदगांव, कु.कुशाग्रिता कुर्रे आत्मज स्व. जी आर कुर्रे सहायक पंजीयक दुर्ग, श्रीमति रजनी सिंह पति स्व. इंद्रजीत सिंह तंवर बिलासपुर को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया गया।

About The Author

211 thoughts on “कार्यालय पंजीयक सहकारी संस्थाएं : कोविड से मृत शासकीय सेवकों के 4 बच्चों को दी गई अनुकंपा नियुक्ति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed