अमरनाथ यात्रा रद्द, बाबा बर्फानी के लाइव दर्शन की व्यवस्था : श्राइन बोर्ड ने कोरोना के कारण फैसला

0

अमरनाथ यात्रा रद्द, बाबा बर्फानी के लाइव दर्शन की व्यवस्था : श्राइन बोर्ड ने कोरोना के कारण फैसला

भुवन वर्मा बिलासपुर 21 जून 2021

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जम्मू कश्मीर –वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमण को देखते हुये जम्मू कश्मीर प्रशासन ने इस साल भी अमरनाथ यात्रा रद्द करने का फैसला कर लिया है। बाबा बर्फानी के दर्शन के लिये अब श्रदालुओं को अगले साल तक का इंतजार करना पड़ेगा। यहां के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कर दिया है। कोरोना वायरस के चलते लगातार दूसरी साल अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया गया है। इस साल 56 दिनों की अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू होने वाली थी और यह यात्रा 22 अगस्त को समाप्त होगी। बताते चलें दक्षिण कश्मीर में हिमालय में 3882 मीटर की ऊंचाई पर स्थित , अमरनाथ यात्रा पिछले दो सालों से रद्द हो रही है। वर्ष 2019 में आर्टिकल 370 हटाने से पहले यात्रा रोक दी गई थी और फिर वर्ष 2020 में कोविड महामारी के कारण यात्रा रद्द हो गई थी। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि कोरोना को देखते हुये इस साल भी अमरनाथ यात्रा को रद्द करने का फैसला किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि अमरनाथ यात्रा इस बार प्रतीकात्मक होगी , सभी पारंपरिक रस्में पहले की तरह ही पूरी की जायेंगी। उपराज्यपाल ने कहा कि लोगों का जीवन बचाना भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये इस साल भी यात्रा को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। उप राज्यपाल ने कहा कि अमरनाथ श्राइन बोर्ड करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनायें समझता है और इसका ध्यान रखते हुये बोर्ड ने हिमलिंग के सुबह और शाम की आरती के लाइव दर्शन का इंतजाम करने का भी निर्णय लिया है। हर रोज दोनों आरती के लाइव दर्शन की व्यवस्था की जायेगी। इस संबंध में अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सीईओ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नीतीश्वर कुमार ने कहा कि छड़ी मुबारक 22 अगस्त को पवित्र गुफा में पहुंचेगी , इसके साथ ही रक्षाबंधन के दिन अमरनाथ यात्रा का समापन होगा। उन्होंने कहा कि अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने कोरोना के कारण केंद्र शासित प्रदेश और देश में कोरोना के कारण बने हालात को देखते हुये यह निर्णय लिया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *