मुहिम एक रुपया एवम् सत्यम योग आश्रम मंगला द्वारा तालापारा में योग दिवस के अवसर पर किया गया कार्यशाला आयोजित
मुहिम एक रुपया एवम् सत्यम योग आश्रम मंगला द्वारा तालापारा में योग दिवस के अवसर पर किया गया कार्यशाला आयोजित
भुवन वर्मा बिलासपुर 21 जून 2021
सत्यम योग आश्रम मंगला एवम् एक रूपया मुहिम के द्वारा बच्चो को योग दिवस के अवसर पर योग कार्यशाला का आयोजन किया गया
एक रूपया मुहिम की संचालिका सुश्री सीमा वर्मा के द्वारा ताला पारा में बस्ती की मस्ती की क्लास में बच्चो को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए फ्री ट्यूशन क्लास लगाई जाती हैं इसी कड़ी में सत्यम योग आश्रम के श्री पंकज गुप्ता जी के द्वारा योग दिवस पर योग कार्यशाला का आयोजन किया गया
बच्चो को अलग अलग प्रकार के आसन सिखाया गया जिसमे भुजंगासन
पवन्मुक्त आसान बज्र आसन ,अलोम विलोम प्राणायाम तितली आसन आदि कराया गया
श्री पंकज गुप्ता जी ने बच्चो को योग से होने वाले फायदों के बारे में बताया साथ में बच्चों को ओमकार,अबीर,अवनी की तरफ से स्टेशनरी का सामान पेन पेंसिल आदि बांटा
एक रूपया मुहिम की संचालिका सीमा वर्मा बच्चों के लिए लगातार कार्यरत है, बच्चो को फ्री टयूशन क्लास के साथ अलग – अलग एक्टिविटी भी करवाती रही है , जैसे- फ्री योग क्लास,एनुअल फंक्शन के तर्ज पर- सपोर्ट एक्टिविटी,डांस प्रतियगिता, ड्रॉइंग प्रतियोगिता के साथ अलग अलग एक्टिविटी करवाती रही है,बच्चे भी उत्साह पूर्वक भाग लेते रहे,इस बार पुनः लॉकडाउन की स्थिति निर्मित हुई तो एक बार फिर बच्चों के मानसिक तनाव को कम करने के लिए सीमा वर्मा ने बच्चों को लगातार उत्साहित करने के लिए ड्रॉइंग प्रतियोगिता,आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया,जिसमे बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,किसी ने संदेश देने वाले ड्रॉइंग बनाए,तो किसी ने मिट्टी से खूबसूरत घर,कुआ, शिवलिंग,कछुआ,बतख,किचन सेट,बैटरी से चलने वाली लैंप,पॉट के साथ सुंदर सुंदर क्राफ्ट बनाए, सीमा वर्मा ने बच्चों को स्टेशनरी का समान कॉपी,पेन,पेंसिल,स्केल,रबर,कटर,के साथ चॉकलेट गिफ्ट में दिया
सीमा वर्मा लगातार बच्चो को कोरोनावायरस से बचने के उपाय भी लगातार बताती हैं जिसमे बच्चों को हाथ धोने के तरीके,मास्क लगाने , कोरोनागाइडलाइन का पालन करने के बारे में जागरूकता कार्यक्रम भी करती रहती है
About The Author






Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.