नेता प्रतिपक्ष धरम कौशिक का सनसनी आरोप : शराब दुकान में हर बॉटल पर भूपेश टैक्स, खपाया जा रहा है एम पी का लो ग्रेड माल
भुवन वर्मा, बिलासपुर 22 अक्टूबर 2019
बिलासपुर-विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने संगठन बैठक के बाद बताया कि प्रदेश के कमोबेश सभी दुकानों में मध्यप्रदेश की शराब बेची जा रही है। प्रिंट रेट से ज्यादा दाम में शराब की बिक्री हो रही है। चखना लगाने वालों से अतिरिक्त टैक्स लिया जा रहा है। बिना स्कैन कितनी शराब बेची जा रही है, सरकार परमिट के अलावा बिना परमिट की भी शराब बेच रही है। इसकी जानकारी हमें है। आखिर अतिरिक्त रूपए जा कहा रहे हैं। दरअसल यह भूपेश टैक्स है।