दिव्यांगता पुनर्वास हेतु शीघ्र हस्तक्षेपण, केन्द्र सहित कोई भी नया प्रोजक्ट आयेगा : प्राथमिकता के आधार पर हर संभव प्रशासनिक सहयोग

0
IMG-20210611-WA0041

दिव्यांगता पुनर्वास हेतु शीघ्र हस्तक्षेपण, केन्द्र सहित कोई भी नया प्रोजक्ट आयेगा : प्राथमिकता के आधार पर हर संभव प्रशासनिक सहयोग

भुवन वर्मा बिलासपुर 11 जून 2021

रायगढ़ से चंचला पटेल की रपट….
गोरखपुर । दिव्यांगता के क्षेत्र में सी.आर.सी.गोरखपुर द्वारा लाये गये किसी भी नये प्रोजक्ट को जिला प्रषासन गोरखपुर द्वारा प्राथमिकता के आधार पर डील किया जाएगा। श्री के. विजयेन्द्र पाणियन, डी.एम.गोरखपुर
ये बातें जिला अधिकारी गोरखपुर ने समेकित क्षेत्रीय कौषल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सषक्तीकरण केन्द्र (सी.आर.सी.गोरखपुर) द्वारा आयोजित ई-परामर्ष श्रंृखला की 100वीं कड़ी के दौरान कही। बता दें कि कोविड महामारी के दौरान सी.आर.सी.गोरखपुर द्वारा वेविनार के माध्यम से लगातार दिव्यांगता पुनर्वास में जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिला अधिकारी महोदय ने आॅन लाइन माध्यम से मंच को साझा करते हुए कहा कि यदि विभाग द्वारा सी.आर.सी. गोरखपुर में दिव्यांगता पुनर्वास हेतु षीघ्र हस्तक्षेपण केन्द्र सहित कोई भी नया प्रोजक्ट आयेगा तो उसे प्राथमिकता के आधार पर हर संभव प्रषासनिक सहयोग दिया जाएगा जिससे पूर्वांचल में दिव्यांगजनों को और राहत मिल सकेगी।
आज दिनांक 11 जून 2021 को ई-परामर्ष श्रंृखला की 100वीं कड़ी के दौरान देष के चार राश्ट्रीय संस्थानोें के राश्ट्रीय निदेषक गण, में डाॅ एस पी दास, निदेषक, एस वी निरतार, उडीसा, श्रीमती स्मिता जयवंत, निदेषक, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राश्ट्रीय अस्थि दिव्यांगजन सषक्तीकरण संस्थान, दिल्ली, डाॅ. ए इकबाल, निदेषक, एन आई एल डी, कोलकता, डाॅ हिमांग्षु दास, निदेषक, एन आई ई पी वी डी, देहरादून तथा विषेश इनवाइटी के रूप मंे रमेष कुमार पान्डेय, निदेषक सी.आर.सी. लखनऊ ने अपना विचार व्यक्त किया। सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए राश्ट्रीय दृश्टि दिव्यांगजन सषक्तीकरण संस्थान, देहरादून के निदेषक डाॅ0 हिमांग्षुदास ने कहा कि टीम सी.आर.सी. के अथक प्रयास तथा जिला प्रषासन गोरखपुर के सहयोग से लगभग तीन साल पहले सी.आर.सी. के रूप लगाया गया पौधा आज वृक्ष बन गया है जिससे पूर्वांचल के लगभग सभी जिलों के दिव्यांगजन लाभ उठा रहे हैें। बहुत ही जल्दी सी.आर.सी. गोरखपुर में षीघ्र हस्तक्षेपण केन्द्र की स्थापना की जाएगी जिससे बहुत कम उम्र के दिव्यांग बच्चों का पुनर्वास किया जा सकेगा। इस अवसर पर आॅन लाइन माध्यम से सी.आर.सी. गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर सहित सभी अधिकारी और कर्मचारी गण जुडे़ रहे तथा भविश्य मंे दिव्यांगता पुनर्वास हेतु इसी इच्छा षक्ति के साथ काम करने की प्रतिबद्धता जतायी। इस कार्यक्रम में आॅन लाइन माध्यम से 250 से ज्यादा लोगों ने प्रतिभाग किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *