स्वराज्य स्थापना दिवस पर छत्रपति शिवाजी महाराज को याद करते हुए पुण्य स्मरण किये तिरेला कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा

स्वराज्य स्थापना दिवस पर छत्रपति शिवाजी महाराज को याद करते हुए पुण्य स्मरण किये तिरेला कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा
भुवन वर्मा बिलासपुर 6 जून 2021
रायपुर । स्वराज्य स्थापना दिवस पर छत्रपति शिवाजी महाराज को याद करते हुए पुण्य स्मरण किये । तिरेला कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा स्वराज्य संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज राज्याभिषेक दिन स्वराज स्थापना दिवस छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा फोटो पर माल्यापर्ण कर अपने घर पर शाम को 7.00 बजे दीप प्रज्वलित कर दीप महोत्सव के साथ राज्य अभिषेक दिवस पूरे तिरेला कुर्मी सामाजिक बन्धु के हर घर घर पर मनाया गया, वही समाजिक वर्चुअल बैठक गूगल मीट के माध्यम से सभी साथी ने माल्यार्पण किया जिसमे रायपुर जिला अध्यक्ष ललित काकडे, शंकर पार्थ वर्मा, पुरुषोत्तम चंद्राकर,राहुल वर्मा ,हरि शंकर डोटे,कमल भंवर, कुंदन वर्मा,आशीष कांकडे,सरस्वती भंवर, लीना मूढ़े, कविता वर्मा,राजू वर्मा,हेमलाल वर्मा,सभी ने अपने अपने घर पर ही शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन कर दो गज दूरी सेनीटाईजर मास्क का उपयोग कर स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें ,जल्द ही कोरोना महामारी खत्म हार हो हम सब देश वासियों की जीत है संकल्प करें ..!
About The Author
