38वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आई.टी.बी.पी) ने पौधरोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
38वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आई.टी.बी.पी) ने पौधरोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
भुवन वर्मा बिलासपुर 6 जून 2021
खरोरा । 38वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आई.टी.बी.पी) ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस पर खरोरा कैम्प के जवानों ने मॉठ गांव, खरोरा रायपुर स्थित आई०टी०बी०पी० की 38वी0 बटालियन द्वारा विजेन्द्र सिंह, उपसेनानी के नेतृत्व में दिनांक 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वाहिनी के समस्त पदाधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर वाहिनी के समस्त अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी तथा हिमवीर कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, हिमवीर कर्मियों ने वृक्षारोपण में लगभग 3000 वृक्ष लगाए, जिसमें विभिन्न प्रकार के फलदार वृक्ष जैसे ऑवला, अमरूद, पपीता, मूनगा, नीबू, एवं विभिन्न प्रकार के छायादार वृक्ष लगाये गयें। वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि हमारा पर्यावरण हमेशा हरा भरा रहें एवं पर्यावरण के प्रति जवानों को जागरूक करना तथा इस बात के लिए प्रेरित करना कि वे पर्यावरण के प्रति सचेत रहते हुये मानसिक तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ तथा तन्दुरूस्त रहें। इस अवसर पर सहायक सेनानी श्रीमति सरोज रानी, वाहिनी सुबेदार मेंजर चमन सिंह नेगी एवं वाहिनी के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।
About The Author




Découvrez les meilleurs casinos en ligne classés de 2025. Comparez les bonus, les sélections de jeux et la fiabilité des principales plateformes pour un jeu sécurisé et gratifiantactivités de casino