विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम हरिहर परिक्षेत्र में… पर्यावरण संतुलन को बनाए रखना हम सब की महति जिम्मेदारी – कुलपति बाजपेयी: नई पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति अपने दायित्व बोध को समझना होगा-अरुण साव सांसद

0
IMG-20210605-WA0023

विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम हरिहर परिक्षेत्र में…
पर्यावरण संतुलन को बनाए रखना हम सब की महति जिम्मेदारी – कुलपति बाजपेयी
नई पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति अपने दायित्व बोध को समझना होगा-अरुण साव सांसद

भुवन वर्मा बिलासपुर 5 जून 2021

बिलासपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज हरीयर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण परीक्षेत्र अरपा साईड सेंदरी में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जहां आज अलग-अलग प्रजाति के फलदार एवं छायादार पौधे 51 पौधों का रोपण किया गया । हरिहर वृक्षारोपण परीक्षेत्र के संयोजक भुवन वर्मा ने बताया कि परीक्षेत्र में पिछले 2 वर्ष से 400 पौधे रोपित कर सवर्धन संरक्षण का कार्य सेवाभावी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक रविवार को प्रातः 6:00 से 8:00 बजे श्रमदान खरपतवार एवं जल सेवा के किया जा रहा है । आज पर्यावरण दिवस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अरुण साव सांसद बिलासपुर, कुलपति ए डी एन बाजपेयी अटल बिहारी वाजपयी विश्वविद्यालय , शैलेश पांडे विधायक बिलासपुर ,रजनीश सिंह विधायक बेलतरा, डॉ एल सी मढ़रिया, डॉ विनोद तिवारी, डॉ के के साव, डॉ मोहन गुप्ता, डॉ सिद्धार्थ वर्मा, नंदनी पाटनवर, सहित अनेक गणमान्य नागरिकों के आतिथ्य में रोपण कार्यक्रम किया गया ।


सांसद अरुण साव हरिहर के कार्यकर्ताओं के उत्साह और पौधे प्रेम की भावना को देखकर हर्षित मन से शुभकामनाएं देते हुए अभियान में सदैव अपनी सहभागिता रहने की बात कही नई पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति अपने दायित्व बोध को समझकर उसे बचाने का संकल्प लेना होगा आज शहर और आसपास कंक्रीट का जंगल रोज खड़ा हो रहा है जो हरियाली को समाप्त करते जा रही है। उक्त अवसर पर कुलपति बाजपेई ने अपने उद्बोधन में कहा कि पर्यावरण संतुलन को बनाए रखना हम सब की महति जिम्मेदारी है । प्राकृतिक वातावरण पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व में बड़ी भूमिका निभाता है मनुष्य पशु और अन्य जीव जंतुओं को बढ़ने और शहज रूप से विकसित होने में मदद करता है । आज मानव की बुद्धि और स्वार्थी गतिविधियों के कारण पर्यावरण असंतुलित हो गया है। जिसके चलते तापमान 50 डिग्री के करीब पहुंच चुकी है । इस सब के जिम्मेदार हम मानव ही हैं । अतः आज इस अवसर पर संकल्प ले पौधारोपण करें संकल्पित के साथ संरक्षित करें और इस धरती में पुनः हरियाली लाने में सहायक बने । विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि पर्यावरण का संतुलन ऑक्सीजन की महत्ता वैश्विक महामारी कोरोना काल ने हमें बता गई। आज इन सब का विकल्प केवल और केवल पर्यावरण संतुलन पौधारोपण संरक्षण ही है । संरक्षक सदस्य विधायक रजनीश सिंह सहित सभी अतिथियों ने अपनी शुभकामनाओं के साथ विचार रखें उक्त अवसर पर
पर्यावरण जागरूकता का आयोजन भुवन वर्मा डॉ. शंकर यादव, ,आलोक शुक्ला,किशोर दुबे,तारा साहू, मनीष श्रीवास, रामेश्वर सोनी मोहित श्रीवास, पवन सोनी , सौमित्र तिवारी,आलोक शर्मा ,डॉ गौरव साहू , दुजराम पौधप्रेमी,कमलेश साहू ,मनीष सक्सेना,विक्रम धर दिवान,शेखर शर्मा,यदुराज, सी के जायसवाल, संतोष श्रीवास, ,राजेश गुप्ता, भूषण यादव,लक्मन चंदानी व गायत्री परिवार के परिजन सहितऑक्सीजोन परिक्षेत्र के अनेक सदशयों सराहनीय योगदान रहा ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *