लाकडाऊन मे मिल्क पार्लर डेयरी संचालन हेतु छूट का समय सीमा बढाया जाय – रमेश यदु
भुवन वर्मा बिलासपुर 26 मई 2021
भाटापारा :- सर्व यादव समाज भाटापारा नगर इकाई के तत्वधान मे आज भाटापारा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व इंदिरा देव पहरी को कलेक्टर बलोदा बाजार के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया, इस अवसर पर श्री रमेश यदु प्रदेश अध्यक्ष सर्व यादव समाज छत्तीसगढ के द्वारा मांग करते हुए कहा गया कि डेयरी संचालन का समय सीमा सुबह 6:00 से 8:00 बजे है इससे संचालन में बहुत सारी परेशानी आ रही है ज्ञात है कि पशुपालक जो रात को चार-पांच बजे से खिलाने पिलाने दूध दुहने एवं फिर उसको बांटने का काम करते हैं जिसमें बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पडता है।
वर्तमान कोविड-19 वैश्विक महामारी के समय लॉकडाउन में मिल्क पार्लर डेयरी संचालन के लिए दिए गए समय सीमा अत्यधिक कम होने के कारण दुकान संचालन एवं आम नागरिकों को दूध, दही खरीदने व विक्री में परेशानी हो रही है जो समय सीमा दूध वितरण के लिए निर्धारित किया गया है उक्त समय तक मवेशियों से दूध निकाल कर मिल्क पार्लर तक पहुंचाने में काफी असुविधा हो रही है अतः मिल्क पार्लर एवं डेयरी संचालन के लिए समय को बढ़ाते हुए प्रातः 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक तथा शाम को 5:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक किये जाने की आवश्यक है इसके लिए मिल्क पार्लर एवं डेयरी संचालन करने वालों के द्वारा कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए दुकान का संचालन किया जाएगा ।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से सर्व यादव समाज के मंत्री एडवोकेट सुरेश यदु युवा विंग के जिला अध्यक्ष विजय यादव भाटापारा शहर के अध्यक्ष धन्नू यादव शिवसेना के प्रमुख भीखम यदु डेयरी संचालक जीके सिंह यदु राजेश यदु दिनेश यदु ,बहादुर यादव ,तारकेश्वर यदु, रवि यादव, रामेश्वर यादव, थानु राम यदु सहित सामाजिक प्रमुख उपस्थित रहे उक्त जानकारी सर्व यादव समाज युवा जिलाध्यक्ष विजय यादव ने दी।