महापौर, पार्षद व निगम का अमला सो रहा है : खतरनाक खुला चेंबर बड़ी दुर्घटना को कर रहा है आमंत्रित

0
F9D9C329-E57D-4E2D-AD6A-C3B1929DFC48

महापौर पार्षद व निगम का अमला सो रहा है : खतरनाक खुला चेंबर बड़ी दुर्घटना को कर रहा है आमंत्रित

भुवन वर्मा बिलासपुर 22 मई 2021

बिलासपुर । महानगर का दिवास्वप्न दीखाने वाले हमर बिलासपुर के नगर निगम का हाल बद से बदतर है । वैश्विक मारी महामारी कोरोना काल में लोकडॉउन के साथ नगर निगम बिलासपुर के प्रशासनिक अमला भी सो रहा है । वार्ड में छोटी-छोटी मूलभूत सुविधाओं से संबंधित कार्यों का निवारण महीनों से सालों तक नहीं हो रहा है । ज्ञात हो कि विगत 8 माह पूर्व नगर निगम के महापौर रामशरण यादव , पार्षद राजेश शुक्ला, पार्षद राजेश सिंह क़ुदण्ड के यूडीएम हॉस्पिटल के बाजू वाली मुख्य मार्ग में सफाई व्यवस्था का अवलोकन करने आए थे । उक्त दौरान मोहल्ले वासियों ने मुख्य मार्ग में खुली नाली के चेम्बर की खतरनाक स्थिति से ध्यानाकर्षण करा कर उस पर स्लैब डालने की मांग की थी । जिस पर उन्होंने सहमति प्रदान करते हुए तत्काल ही संबंधित अधिकारी को कॉल कर यथाशीघ्र स्लैब डालने की हेतु चर्चा किए थे । नगर निगम के लापरवाह और नकारे अमला तब से लेकर आज तक विगत 8 माह होने जा रही है, दुर्घटना को आमंत्रित करते गड्ढे में स्लैब डलवाना तो दूर उस पर ढंग से पत्थर रखना भी उचित नहीं समझा । और तब से आज तक निगम के अमला ,महापौर और पार्षद को इस गंभीर दुर्घटना को आमंत्रित करते हैं गड्ढे पर चेंबर डलवाने की सुध नहीं आई । इसकी सूचना महापौर को बीच में और दी गई थी । शायद महापौर की जन समस्याओं की बात को निगम अमला गंभीरता से नहीं लेते ।

ज्ञात हो कि उक्त चेम्बर में अब तक चार बड़ी गाड़ियां फस चुकी है ।वही साइकिल व मोटर सायकिल वाले बच्चे बुजुर्ग आये दिन उस गड्ढे में गिर कर घायल हो चुके हैं । मोहल्ले वालों ने अपने हिसाब से आड़े तिरछे कुछ पत्थर रखकर चेंबर को बड़ी घटना से रोकने का प्रयास किया है ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *