क्षेत्रीय नेता व मंत्री के सह पर : रिसदी के देबू पावर प्लांट की अधिग्रहित भूमि को जेसीबी से लॉकडाउन में किया जा रहा सीमांकन

0

क्षेत्रीय नेता व मंत्री के सह पर : रिसदी के देबू पावर प्लांट की अधिग्रहित भूमि को जेसीबी से लॉकडाउन में किया जा रहा सीमांकन

भुवन वर्मा बिलासपुर 20 मई 2021

कोरबा । रिसदी में देबू पावर प्लांट की अधिग्रहित भूमि को कड़े लॉकडौउन में सीमांकन किया जा रहा है। वो भी JCB लगा के द्वारा जहां सभी शासकीय कार्यालय बंद है । हड़बड़ी के साथ
जिला प्रशासन कोरबा द्वारा शायद ही इस तरह सीमांकन किया गया होगा । जिसमें 4 जेसीबी लगा हो और साथ ही मिट्टी कटिंग और फिलिंग का काम हो….?
क्या सच मे ऐसा ही होता है सीमांकन……?
क्या छत्तीसगढिया मूलनिवासी किसान हमेशा ऐसे ही शोषण का शिकार होते रहेंगे ।

ज्ञात हो कि 7 साल में देबू कंपनी द्वारा पावर प्लांट स्थापित किया जाना था पर दिवालिया होने के कारण प्लांट स्थापित नही कर पाया,जिसके बाद 25 साल तक छत्तीसगढिया मूलनिवासी किसान अपने अधिकार के लिए भटकते रहे। आज परदेशिया पूंजीपतियों सफेद पोस नेताओं द्वारा अपने रसूख और सत्ता का दुरुपयोग करके बेशकीमती छत्तीसगढिया लोगों की जमीन को हथियाने का षडयंत्र कर रहे है । क्रांति सेना के सदस्यों ने कहा कि,इनके मंसूबों को कभी सफल नही होने दिया जाएगा,लगातार इस मामले को छत्तीसगढिया क्रांति सेना नजर रखे हुए है, ।

विदित हो कि सम्पूर्ण कोरबा जिला भारतीय संविधान के 5वीं अनुसूची में आता है। निश्चित ही हम अपने मूलनिवासी छत्तीसगढिया लोगों के लिए सड़क के साथ साथ कोर्ट की लड़ाई भी लड़ेंगे,और अगर मुख्यमंत्री इस पर तत्काल संज्ञान कार्यवाही कर छत्तीसगढिया लोगों का अधिकार वापस करनी होगी ,अन्यथा इस कांग्रेस सरकार के खिलाफ भी जोरदार आंदोलन करेंगे और आगे आने वाले चुनाव में इसका असर दिख जाएगा। इस बाबत सेना संगठन द्वारा ज्ञापन देकर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है हमर माटी हमर प्रदेश हमर छत्तीसगढ़ के भावना को साकार करने छत्तीसगढिया क्रांति सेना संघरशील है ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *