10 लीटर महुआ शराब बरामद अपराध दर्ज: अवैध शराब बिक्री की सूचना पर कार्यवही
10 लीटर महुआ शराब बरामद अपराध दर्ज: अवैध शराब बिक्री की सूचना पर कार्यवही
भुवन वर्मा बिलासपुर 14 मई 2921
खरोरा । थाना खरोरा अंतर्गत ग्राम बुढेनी में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी दीपक पारधी पिता चिता राम पारधी आयु 20 वर्ष निवासी बुढेनी को पकड़ा गया। आरोपी के पास से 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया जा कर अपराध क्रमांक 186/21 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम तहत पंजीबध्द कर न्यायीक हिरासत में जेल भेजा गया। अन्य दो मामलों में आरोपी अरविंद पुष्कर पिता राजेन्द्र पुष्कर आयु 36 वर्ष निवासी उरला से 4 लीटर महुआ शराब व रवि कुमार साहु पिता गज्जू राम साहू निवासी रायपुर से 2 लीटर महुआ शराब व 400/ रुपये बिक्री रकम बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) तहत क्रमशः अपराध क्रमांक 187/21 व 188/21 पंजीबध्द कर कार्यवाही किया गया।। थाना खरोरा में आबकारी अधिनियम के 3 मामले दर्ज।