वेल विशर फाउंडेशन के सामाजिक दायित्व के कार्य अनुकरणीय

0
IMG-20210513-WA0080

वेल विशर फाउंडेशन के सामाजिक दायित्व के कार्य अनुकरणीय

भुवन वर्मा बिलासपुर 13 मई 2021

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जांजगीर (अकलतरा)-पिछले वर्षों से चल रही वैश्विक कोरोना संकटकाल के मद्देनजर आये दिन शहरों में लाकडाउन बढ़ते ही जा रहे हैं जिसके परिणामस्वरूप गरीब , मजदूर परिवारों के लिये पेट पालना मुश्किल हो गया है। सरकार द्वारा उचित मूल्य दुकान पर चांवल , गेंहूं तो मुहैय्या कराया जा रहा है। इसके बावजूद भी लोग काम बंद होने से अन्य सामाग्री खरीदने के लिये परेशान है। ऐसे परिवार और उनकी परिस्थिति का जायजा लेते हुये वेल विशर फाउंडेशन अकलतरा अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने गरीब व मजदूर लोगों को आवश्यक वस्तुयें उपलब्ध करा रही है। प्राकृतिक एवं मानवीय आपदा के समय विपदा ग्रस्त मानव जाति की सेवा व सहायता ही इस संस्था का अभीष्ट मूलमंत्र है।
इस फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष चिराग शर्मा (28 वर्षीय) ने चर्चा के दौरान अरविन्द तिवारी को बताया कि उनको समाजसेवा की प्रेरणा उनके पिताजी सेवानिवृत्त शिक्षक रामबाबू शर्मा से मिला जिन्होंने स्वयं अपने शरीर को दान कर दिया है। उनकी यह फाउंडेशन 12 जनवरी 2016 से अकलतरा के आसपास गांवों में अपनी सेवा दे रही है। इनके बैनर तले अब तक 35 गांवों में महिला सशक्तिकरण , नशा मुक्ति अभियान चलाकर लोगों को पाम्पलेट वितरण कर , सोशल मीडिया से एवं एलाउंसमेंट के माध्यम से भी जागरूक किया जाता है। इसके अलावा पंद्रह अलग अलग स्थानों पर नि:शुल्क मेडिकल कैम्प लगवाया गया जिसमें नि: शुल्क दवा भी वितरित किये गये। समय समय पर अच्छे शिक्षकीय कार्य कर रहे शिक्षक शिक्षिकाओं का भी सम्मान किया गया। नगर में पागल होकर घूम रहे दो लोगों को बिलासपुर (सेंदरी) मनोचिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां से दोनो स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। लाकडाउन के समय में अभी तक लगभग दो सौ पचास परिवार को चांवल , आलू , प्याज इत्यादि अतिआवश्यक सामान वितरित किया गया। इसके अलावा ठंड के समय में गरीब परिवार को कंबल , दीपावली एवं होली के समय फटाका- मिठाई , रंग-गुलाल वितरित किया गया। गर्मी के दिनों में जगह जगह प्याऊ लगवाया जाता है। मरीजों के लिये आवश्यकतानुसार एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाती है। फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा गोसेवा कार्य भी किया जाता है। रक्तदान का जिक्र करते हुये चिराग ने बताया कि उन्होंने अब तक पंद्रह बार रक्तदान किया है।लाकडाउन में बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिये समय समय पर ” हौसले के उड़ान” कार्यक्रम आयोजित करपांच सर्वोच्च पुरस्कार एवं अन्यों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाता है। ये सभी काम फाउंडेशन के चौबीस सदस्य मिलकर ही करते हैं , शासन प्रशासन से किसी भी प्रकार का कोई सहयोग नही लेते। कोरोना संकटकाल में उत्कृष्ट सेवा हेतु इस फाउंडेशन को जांजगीर पुलिस द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। अभी नर्सेज डे पर भी इनके द्वारा कल्याणपुर में राशन वितरण , अकलतरा कोविड हास्पिटल में मरीजों को साबुन , ब्रश जैसे उपयोगी सामान एवं सभी नर्सों को श्रीफल एवं मिठाई वितरित किया गया। यह टीम लोगों को सर्दी-खांसी , बुखार होने पर कोरोना प्रशासन की गाइडलाइन के मुताबिक दवा और एहतियात बरतने की सलाह देने के साथ कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार जागरूक कर रही है। इन सभी विभिन्न सेवाकार्यों को संचालित करने में फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह , उपाध्यक्ष छोटू कश्यप , कोषाध्यक्ष चिराग शर्मा , सचिव गौतम साहू एवं सदस्यों में प्रदीप विश्वास , प्रेम निर्मलकर , सतीश मानिकपुरी , रंजना सिंह , प्रशांत कोसलांगे , दीपक साहू सहित सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *