बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष अपेक्स बैंक एवं समस्त अपेक्स एंप्लाइज द्वारा 10 लाख की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में आज की गई जमा

0
Screenshot_20210513-202932

बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष अपेक्स बैंक एवं समस्त अपेक्स एंप्लाइज द्वारा 10 लाख की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में आज की गई जमा

भुवन वर्मा बिलासपुर 2021 13 मई 2021

नया रायपुर । अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर द्वारा अपेक्स बैंक के समस्त एम्प्लाईज की ओर से स्वेच्छा से प्रदत्त अंशदान की कुल राषि 10-00 लाख का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष में प्रदाय किये ।
वर्तमान में सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में कोविड महामारी की दूसरी लहर से संक्रमित है। अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, केबिनेट मंत्री दर्जा] छत्तीसगढ़ शासन के मार्गदर्षन एव सहयोग से इस विपदा की घड़ी में कोरोना संक्रमण रोकथाम एवं बचाव हेतु छ0ग0शासन द्वारा युद्ध स्तर पर किये जा रहे प्रयासों की व्यवस्था के लिए बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर द्वारा व्यक्तिगत रूप से राशि रूपये 51हजार (इन्कावन हजार मात्र एसबीआई चेक क्रमांक 679721 दिनांक 13-05-2021 तथा अपेक्स बैंक के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा स्वेक्छिक रूप से वेतन की कुल राषि रूपये 9]49]000-00 ( नौ लाख उन्नचास हजार मात्र] चेक क्रमांक 679720 दिनांक 13-05-2021 के माध्यम से कुल राषि रूपये (दस लाख] का चेक ‘मुख्यमंत्री सहायता कोष हेतु मुख्यमंत्री निवास स्थित कार्यालय में प्रदाय किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *