छत्तीसगढ़ सरकार जहां किसान हित के लिए काम कर रही है : वहीं केंद्र सरकार अन्याय कर खाद के दामों को बढ़ा रही है- बैजनाथ चंद्राकर..

0
Screenshot_20210510-175903

छत्तीसगढ़ सरकार जहां किसान हित के लिए काम कर रही है : वहीं केंद्र सरकार अन्याय कर खाद के दामों को बढ़ा रही है- बैजनाथ चंद्राकर..

भुवन वर्मा बिलासपुर 10 मई 2021

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ राज्य अपेक्स बैंक के अध्यक्ष व शासन द्वारा दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री बैजनाथ चंद्राकर ने खाद के दाम में बढ़ोतरी पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है.. सहकारिता पुरुष ने कहां है कि जहां एक और छत्तीसगढ़ सरकार किसानों की बेहतरी के लिए लगातार काम कर रही है तो वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार द्वारा कोरोना महामारी के समय पर भी किसानों के साथ अन्याय करने से बाज नहीं आ रही है.. बता दे कि.. केंद्र सरकार ने खाद के दाम में भारी बढ़ोतरी की है.. डीएपी, एनपीके, एमओपी के दाम बढ़ाये गए हैं.. जिसके परिणाम स्वरूप 1150 की डीएपी अब 1900 रुपये बोरी मिलेगी.. तो वहीं 1285 की एनपीके 1747 में और 850 का एमओपी 1000 में मिलेगा.. इस तरह सरकार ने एकमुश्त 58 प्रतिशत की वृद्धि कर अपने किसान विरोधी और कम्पनी परस्त नीतियों का खुला प्रदर्शन किया है..

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed