आपदा में अवसर के लिए अग्रणी हॉस्पिटल जांच के बाद: अब छवि सुधारने दैनिक अखबारों में छपा रहे हैं पेड न्यूज़ में अपनी चालीसा
आपदा में अवसर के लिए अग्रणी हॉस्पिटल जांच के बाद: अब छवि सुधारने दैनिक अखबारों में छपा रहे हैं पेड न्यूज़ में अपनी चालीसा
भुवन वर्मा बिलासपुर 9 मई 2021
बिलासपुर । वर्तमान वैश्विक महामारी काल में आपदा को अवसर में बदलने में अग्रणी प्राइवेट कोविड- हॉस्पिटल, किराना दुकान, मेडिकल स्टोर , डेयरी शॉप जहां इस आपदा काल में आम लोगों को लूटने में सबसे अग्रणी रहे हैं । वही बिलासपुर में निजी अस्पतालों की लापरवाही व दुगुना बिलिंग को कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए नोटिस जारी कर जांच के आदेश व समिति भी गठित कर दी है । नगर के अग्रणी प्राइवेट हॉस्पिटल सबसे ज्यादा आपदा को अवसर में बदलने में तेज रहे हैं ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किम्स हॉस्पिटल, कृष्णा हॉस्पिटल, विवेकानंद हॉस्पिटल केयर एंड क्योर हॉस्पिटल को नोटिस दिए जाने के बाद अब ये अपनी छवि सुधारने में लगे हुए हैं । आज कल अलग-अलग दैनिक अखबारों में पेड न्यूज़ में अपनी चालीसा छपाकर लोगों के बीच अपनी छबि पाक साफ दिखाने में लगे हुए हैं । इधर जिला प्रशासन ने नकेल कसते हुए कहा है आपदा को अवसर बनाकर मरीजों से दुगना बिल वसूलने में अग्रणी संस्थान अब बख्शे नहीं जाएंगे । इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने केयर एंड क्योर, स्वामी विवेकानंद , किम्स ,कृष्णा हॉस्पिटल में छापामार कार्रवाई करते हुए अस्पताल में भर्ती तब से लेकर अब तक की पूरी जानकारी ली है । कोविड उपचार के संबंध में मरीजों के कागजाँच एकत्रित किया वहीं डिस्चार्ज हुए मरीजों के बिल भी जप्त किए हैं । जहां जांच दल टीम को अनेक गड़बड़ियां मिली है । ज्ञात हो कि सीएमएचओ ने पिछले कई दिनों से अस्पतालों के खिलाफ मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए ऐसे नर्सिंग होम को जाँच टीम को निर्देश देते हुए अस्पताल का निरीक्षण कराया था । आगे उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जाँच करने के लिए 4 सदस्य टीम गठित की गई है । व्यापार विहार स्थित स्वामी विवेकानंद अस्पताल मंगला चौक कृष्णा कोविड-19 को बंद कर पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है । वही किम्स हॉस्पिटल में मौत के बाद बिल वसूली के लिए शव को घंटों हॉस्पिटल में बंधक बनाकर रखा , इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूली की गई अंततः मरीज को नहीं बचाया जा सका । अंचल के कुछ कोविड हॉस्पिटल केवल आपदा को अवसर में बदलने और एक व्यवसाय के रूप में धन संग्रह में लगी हुई है ।