कांग्रेस जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) के छोटे भाई अजय केशरवानी के निधन पर अपेक्स बैंक अध्यक्ष ने दी श्रद्धाजंलि..

0
IMG-20210507-WA0059

कांग्रेस जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) के छोटे भाई अजय केशरवानी के निधन पर अपेक्स बैंक अध्यक्ष ने दी श्रद्धाजंलि..

भुवन वर्मा बिलासपुर 7 मई 2021

बिलासपुर के कांग्रेस जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) विजय केसरवानी के छोटे भाई अजय केशरवानी के निधन पर अपेक्स बैंक अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री बैजनाथ चंद्राकर ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.. इसके साथ ही बैजनाथ चंद्राकर ने कहा है कि.. जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी के परिवार से उनका लंबे समय से आत्मीय जुड़ा रहा है और उनके छोटे भाई अजय केशरवानी सहज सरल व्यवहार के धनी थे.. और इसी से समाज में उनकी अलग पहचान थी.. अजय का इस तरह से चले जाना आत्मा को झकझोर कर रख देने वाला है.. बैजनाथ चंद्राकर ने कहा कि.. अजय से उनका लंबे समय से मधुर संबंध रहे और विजय केसरवानी की तरह ही अजय केशरवानी से भी बड़े भाई का रिश्ता जीवन भर चला.. उन्होंने इस कठिन समय पर ईश्वर से शोकाकुल परिवार को शक्ति देने की प्रार्थना भी की..

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *