पूर्व केंद्रीय मंत्री अजित सिंह का कोरोना से निधन.. लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, थे पूर्व प्रधानमंत्री के सुपुत्र
पूर्व केंद्रीय मंत्री अजित सिंह का कोरोना से निधन.. लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, थे पूर्व प्रधानमंत्री के सुपुत्र
भुवन वर्मा बिलासपुर 6 मई 2021
नई दिल्ली– पुराना का संक्रमण पूरे देश में हाहाकार मचा रखी है । कोरोना वायरस से संक्रमित राष्ट्रीय लोकदल (RLD) प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे अजित सिंह का गुरुवार सुबह निधन हो गया। 82 साल के चौधरी अजित सिंह ने गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। वे पिछले कई दिनों से कोरोना से संक्रमित थे। फेफड़े में संक्रमण फैलने से उन्हें निमोनिया भी हो गया था। पिछले दो दिनों से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी।
22 अप्रैल को हुए थे कोरोना संक्रमित
आरएलडी प्रमुख चौधरी अजित सिंह 22 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हुए थे. इसके बाद से ही उनके फेफड़े में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा था. मंगलवार रात अजित सिंह की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी. इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह उनका निधन हो गया