छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष बद्रीधर दीवान का निधन.. अपेक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ ने दी श्रद्धांजलि..
छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष बद्रीधर दीवान का निधन.. अपेक्स बैंक अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि..
भुवन वर्मा बिलासपुर 4 मई 2021
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष, मध्यप्रदेश राज्य परिवहन के पूर्व उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष और सीपत–बेलतरा के पूर्व विधायक, भाजपा के आधार स्तम्भ बद्रीधर दीवान का लंबी बीमारी के बाद आज शहर के निजी अस्पताल में निधन हो गया.. पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष बद्रीधर दीवान के निधन की खबर फैलते ही छत्तीसगढ़ में शोक की लहर दौड़ गई भाजपा के दिग्गज नेता रहे बद्रीधर दीवान के भाजपा ही नहीं अपितु कांग्रेस में भी सम्मानीय थे.. भाजपा के दिग्गज नेता के निधन पर अपेक्स बैंक के अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री बैजनाथ चंद्राकर ने शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है इसके साथ उन्होंने कहा कि स्वर्गीय बद्रीधर दीवान के साथ उनके राजनीतिक रिश्ते हमेशा से ही मधुर रहे हैं और इस तरह अचानक उनके चले जाने छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक रिक्त स्थान पैदा हो गया है.. बद्रीधर दीवान का अंतिम संस्कार 05 मई को सुबह 9 बजे निज निवास किलवार्ड जूना बिलासपुर से अंतिम यात्रा सरकंडा मुक्ति धाम के लिए निकलेगी..