बद्रीधर दीवान के निधन पर विस अध्यक्ष व सांसद ने जताया शोक
बद्रीधर दीवान के निधन पर विस अध्यक्ष व सांसद ने जताया शोक
भुवन वर्मा बिलासपुर 4 मई 2021
रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व सीपत के विधायक रहे बद्रीधर दीवान के आकस्मिक निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। डॉ. महंत ने कहा कि स्व. दीवान के निधन से छत्तीसगढ़ की राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है। वे एक मार्गदर्शक के तौर पर भी अपनी भूमिका निभाते रहे हैं। उनकी इस कमी को शायद ही पूरा किया जा सकेगा। डॉ. महंत व श्रीमती महंत ने शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाते हुए ईश्वर से दु:ख की यह घड़ी सहन करने क्षमता प्रदान करने की प्रार्थना की है।