कुर्मी समाज ने दी मीना चंद्राकर को विनम्र श्रद्धांजलि

0
IMG-20210501-WA0045

कुर्मी समाज ने दी मीना चंद्राकर को विनम्र श्रद्धांजलि

भुवन वर्मा बिलासपुर 1 मई 2021

भिलाई । चंद्रनाहू कुर्मी समाज भिलाई नगर की बहुत ही सम्मानित कार्यसमिति सदस्य, दुर्ग राज की महिला प्रतिनिधि, चंद्रनाहू महिला समाज भिलाई नगर की पूर्व अध्यक्ष, भिलाई नगर निगम की पूर्व पार्षद, सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अमिट छाप
छोड़ने वाली श्रीमती मीना चंद्राकर जी का 30 अप्रैल, शुक्रवार की शाम को सेक्टर -9 हास्पिटल में कोविड संक्रमण की वजह से आकस्मिक निधन हो गया। जिनका अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकाल के अनुसार 1 मई , शनिवार को रिसाली मुक्तिधाम में सुबह 11 बजे किया गया।
वे हमारे चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज के महापुरुष श्रद्धेय रघुबर सिंह चंद्राकर की पुत्रवधु , भिलाई इस्पात संयंत्र में प्रबधक श्री ओंकार सिंह चंद्राकर की पत्नी एवं निवर्तमान पार्षद सेक्टर -6, साकेत चंद्राकर की माता जी एवं पाटन क्षेत्र में राजनीति एवं सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय तर्रा वाले श्री खिलावन चंद्राकर की बहन थी । शासन के कोविड प्रोटोकाल के वजह से परिवार के ही कुछ ही सदस्य की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया । ऐसे में समाज के पदाधिकारियों ने अपनें घरों में ही रहकर वर्चुअल बैठक के माध्यम से उनके द्वारा किये हुये समाज हित के कार्यों को याद करते हुये उन्हें श्रद्धांजलि दी। जिसमें चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई नगर के अध्यक्ष अजय चंद्राकर ने कुर्मी समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया । इसमें रोहित चंद्राकर ( राज अध्यक्ष ), मोरध्वज चंद्राकर, बलराम चंद्राकर, लताऋषि चंद्राकर, दुर्गेश नंदिनी चंद्राकर, डाॅ. दुलारी चंद्राकर, शिव चंद्राकर, पवन चंद्राकर, गजेंद्र चंद्राकर, महेंद्र चंद्राकर , महेश चंद्राकर, कार्तिक चंद्राकर, वेद चंद्राकर , कमल चंद्राकर, सरिता मुरारी चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर आदि सम्मिलित हुये ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed