कोरोना संक्रमण चलते – रद्द की गयी इस वर्ष की चार धाम यात्रा

0

कोरोना संक्रमण चलते -रद्द की गयी इस वर्ष की चार धाम यात्रा

भुवन वर्मा बिलासपुर 29 अप्रैल 2021

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

उत्तराखंड – कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के चलते आगामी चारधाम यात्रा को उत्तराखंड की तीरथ सिंह रावत सरकार ने रद्द कर दिया है। बता दें कि आज इस संबंध में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सभागार में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन , अपर सचिव पर्यटन जुगल किशोर पंत , बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह , अपर निदेेशक विवेक चौहान के अलावा चमोली , रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों के डीएम व एसपी के अलावा पर्यटन और धार्मिक मामलों के मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद थे। बैठक में मई के दूसरे सप्ताह में शुरु होने वाली चार धाम यात्रा को कोरोना संक्रमण की संभावना के चलते स्थगित किये जाने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में यात्रा संभव नही है , चारों धाम के कपाट अपने तय मुहुर्त समय पर खुलेंगे। लेकिन केवल पुजारी और पुरोहित ही धामों में नियमित पूजा ,अर्चना , अनुष्ठान करेंगे। यात्रियों को वहां जाने की अनुमति नहीं होगी। परिस्थितियों को देखते हुये आने वाले दिनों में स्थानीय निवासियों को अनुमति देने के बारे में निर्णय लिया जायेगा। गौरतलब है कि 14 मई को यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलने के साथ चार धाम यात्रा शुरू होनी थी। इसके बाद गंगोत्री धाम के कपाट 15 मई को , केदारनाथ के कपाट 17 मई को और बद्रीनाथ धाम के कपाट 18 मई को खोले जायेंगे।देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के तहत श्रद्धालु उत्तराखंड स्थित बद्रीनाथ , केदारनाथ , गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा करते हैं जिसमें लाखों लोग शामिल होते हैं। यात्रा में शामिल होने के लिये देश के अलग-अलग राज्यों से भक्त यहां पहुंचते हैं। पिछले साल भी उत्तराखंड सरकार ने मई में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुये चार धाम यात्रा पर रोक लगा दी थी। लेक‍िन जुलाई में कोरोना गाइडलाइंस के साथ यात्रा को दोबारा से शुरू कर द‍िया गया था। बताते चलें कि उत्तराखंड के लिये यह चार धाम यात्रा रोजगार का एक बड़ा अवसर देती है , लेकिन इसके रद्द होने से कारोबारी मायूस हैं। होटल ढाबों को सजाने संवारने का कार्य चलता था, लेकिन इस बार यात्रा के लिए हुई एडवांस बुकिंग रद्द होने से यात्रा कारोबारी मायूस हैं। साथ ही यात्रा पर टिकी आजीविका चौपट होने से इससे जुड़े लोग भविष्य को लेकर आशंकित हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *