कोरोना काल में दो माह का मुफ्त राशन देने का मुख्यमंत्री के फैसले से जरूरतमंदों को बड़ी राहत – बैजनाथ चंद्राकर
कोरोना काल में दो माह का मुफ्त राशन देने का मुख्यमंत्री के फैसले से जरूरतमंदों को बड़ी राहत – बैजनाथ चंद्राकर
भुवन वर्मा बिलासपुर 24 अप्रैल 2021
रायपुर – छीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पहल पर 58 लाख पात्र हितग्राहियों को मई एवं जून माह का मुफ्त चावल मुहैया कराने का फैसला लिया गया है। इसके लिए 394136 टन चावल का आबंटन खाद्य विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। जिसके लिए छीसगढ़ सरकार द्वारा 39 करोड़ रूपये का वह किया जावेगा। मुख्य मंत्री के इस जनकल्याणकारी फैसला का अपेक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने स्वागत करते हुए कहा कि इस समय करोना संक्रमण के चलते समूचे प्रदेश में लाकडाउन होने से लोगों में रोजी &रोटी की समस्या है। ऐसे आपदा काल में मुख्यमंत्री द्वारा मानवीय सहदयता का परिचय देते हुए मई एवं जून माह में मुफ्त राशन देने का व्यवस्था किया गया है | करोना काल में इससे प्रदेश के जरूरतमंदों को बड़ी राहत मिलेगी।
About The Author


