लॉकडाउन के दौरान ट्रैक्टर की डिलीवरी : एफआईआर दर्ज, मानवता को शर्मसार किया अयुब खान
लॉकडाउन के दौरान ट्रैक्टर की डिलीवरी : हुआ एफ आई आर दर्ज, आपदा काल मे मानवता को शर्मसार किया अयुब खान
भुवन वर्मा बिलासपुर 23 अप्रैल 2021
बिलासपुर । लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से ट्रैक्टर की डिलीवरी करते हुए पाए जाने पर एफ आई आर दर्ज किया गया।।
पूरा देश सहित छत्तीसगढ़ भी कोरोनावायरस के इस भीषण महामारी से व्यथित हैं लोगों में हाहाकार मचा हुआ है छत्तीसगढ़ सरकार ने विभिन्न जिलों में लॉक डाउन लागू कर दिया है तथा बिलासपुर में भी 14 से 21 फिर उसे बढ़ाकर 26 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया है । इस अवधि में 21 तारीख को दोपहर बिलासपुर के सोलिस ट्रैक्टर डीलर आशीर्वाद ट्रैक्टर के संचालक अयूब खान ने अपने शोरूम से नए ट्रैक्टर की डिलीवरी सीपत के पास एक गांव के किसान को किया जिसकी सूचना बिलासपुर ट्रैक्टर डीलर एसोसिएशन के सदस्यों ने पुलिस को दी तथा प्रशासन को भी इसकी जानकारी दी पुलिस ने इस पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त सोलिस ट्रैक्टर के डीलर अयूब खान के खिलाफ महामारी अधिनियम 1897 के धारा 269/270 एवम 3 के तहत त्वरित कार्यवाही कर अपराध पंजीबद्ध कर लिया है इस संबंध में प्रशासन को भी जानकारी दे दी गई है तथा कंपनी के एरिया मैनेजर और उच्चाधिकारियों को भी थाने में बुलाकर पूछताछ की जाएगी । जिस दौरान लोगो को घर से निकलने की अनुमति नही है सभी काम बंद है यहां तक कि बैंक भी बंद है । आरटीओ ऑफिस बंद है बीमा का दफ्तर बंद है उस दौरान अवैध रूप से ट्रैक्टर की डिलीवरी करना गैरकानूनी है ।
यहाँ तक उक्त ट्रैक्टर का कोई भी कागजात नही है । जो कि गैरकानूनी है इसकी जानकारी बिलासपुर ट्रैक्टर डीलर एसोसिएशन के सदस्य पविकांत श्रीवास्तव ,अनिल केसरवानी, प्रकाश सलूजा, प्रवीण पांडे, प्रमोद नायक तथा अनुराग गुप्ता ने प्रशासन से मांग किये है कि इस तरह के कृत्य करने वाले ट्रेक्टर डीलर के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर उनके ट्रेक्टर बिक्री का अधिकार परिवहन विभाग से तुरंत ही समाप्त कर RTO से ट्रेड निरस्त किया जाना चाहिये ।।
तथा डीलर एवम उनके कंपनी के अधिकारियों एवं स्टाफ के ऊपर नियमानुसार कार्यवाही करें ।।
परिवहन विभाग ने उपरोक्त किसान के घर से टैक्टर जप्त कर लिया है ।। जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं ।