राफेल का पांचवीं खेप पहुंचा भारत
राफेल का पांचवीं खेप पहुंचा भारत
भुवन वर्मा बिलासपुर 22 अप्रैल 2021
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली – राफेल लड़ाकू विमानों की पांचवीं खेप फ्रांस से भारत पहुंच चुकी है जिसमें चार राफेल लड़ाकू विमान शामिल हैं। इस खेप को वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने फ्रांस के मेरीग्नाक-बोर्दू एयरबेस से चार लड़ाकू विमानों को भारत के लिये बुधवार की सुबह रवाना किया था। वायुसेना के मुताबिक ये चारों विमान 8000 किलोमीटर की नॉन-स्टॉप उड़ान भरकर गुजरात के जामनगर एयरबेस पहुंचे हैं। फ्रांस से फ्लाइंग के दौरान मिड-एयर फ्रांसीसी और यूएई के फ्यूल टैंकर्स (विमानों) ने राफेल की रिफ्यूलिंग भी की। बता दें कि वायुसेना प्रमुख इन दिनों (19-23 अप्रैल) फ्रांस की आधिकारिक यात्रा पर हैं। फ्रांस में एयर चीफ मार्शल ने फ्रांसीसी वायुसेना प्रमुख और वहां ट्रेनिंग ले रहे भारतीय पायलट्स एवं इंजीनियरिंग क्रू से मुलाकात की। अपने पंचदिवसीय फ्रांस दौरे के तीसरे दिन एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने एक राफेल विमान प्रशिक्षण केंद्र का दौरा किया। उन्होंने समय पर इन विमानों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये फ्रांसीसी विमानन उद्योग का धन्यवाद भी किया। एलएसी पर चीन से चल रही तनातनी के बीच राफेल फाइटर जेट्स की दूसरी स्कॉवड्रन पश्चिम बंगाल के हाशिमारा में तैनात की जायेगी। चीन-भूटान ट्राइ-जंक्शन के बेहद करीब हाशिमारा मेन ऑपरेटिंग बेस अप्रैल में बनकर तैयार हो जायेगा।