कोरोना के कारण ब्रिटिश पीएम की भारतयात्रा पुनः स्थगित

0
482AC556-5543-4320-9CEF-05E0B93A391D

कोरोना के कारण ब्रिटिश पीएम की भारतयात्रा पुनः स्थगित

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

भुवन वर्मा बिलासपुर 19-04-2021

ब्रिटेन — भारत में चल रही कोरोना वायरस की दूसरी लहरं से विदेशों में भी दहशत फैला हुआ है। संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुये यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी 25 अप्रैल की भारत यात्रा को टाल दिया। कोरोना की बढ़ती स्थिति को देखते हुये दोनो देशों ने आपसी सहमति से यह दौरा निरस्त किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनो पक्ष आने वाले दिनों में भारत- ब्रिटेन संबंधों की योजनायें शुरू करने के लिये वर्चुअल बैठक करेंगे। अब ब्रिटिश प्रधानमंत्री बाद में भारत आने का प्लान बना सकते हैं। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 25 अप्रैल को संक्षिप्त दौरे पर भारत आने वाले थे। इस यात्रा के दौरान 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता का कार्यक्रम भी शामिल था। ब्रिटिश
प्रधानमंत्री जॉनसन के दौरे से दोनों देशों के बीच रक्षा , निवेश सहित विभिन्न क्षेत्रों में आपसी संबंध मजबूत बनते। इस दौरान भारत-ब्रिटेन संबंधों को नई ऊंचाई देने के मकसद से व्यापार , निवेश , रक्षा और जलवायु परिवर्तन सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के लिये तैयार महत्वाकांक्षी 2030 रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाना था। दुनियां में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण ब्रिटेन में तमाम दलों की ओर से यह मांग की जा रही थी कि कोरोना की दूसरी लहर को ध्यान में रखते हुये बोरिस जानसन को अपनी यात्रा करने से बचना चाहिये। खबर के मुताबिक बोरिस जॉनसन अपनी भारत यात्रा रद्द नहीं करना चाहते थे लेकिन विपक्ष के दवाब में उन्‍हें ये फैसला लेना पड़ा। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर भारत दौरे को टालने का दबाव बढ़ रहा था। ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी ने भी बोरिस जॉनसन से अपना दौरा रद्द करने की मांग की थी। लेबर पार्टी ने सवाल किया था कि जॉनसन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर ऑनलाइन चर्चा क्यों नहीं कर सकते हैं ? प्रधानमंत्री को सार्वजनिक जीवन में हम सबकी तरह, एक उदाहरण स्थापित करने की जरूरत है। बोरिस जॉनसन की भारत यात्रा का विरोध करते हुये लेबर पार्टी के शैडो कम्युनिटीज सेक्रेटरी स्टीव रीड ने कहा था कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, भारत जाने की बजाय जूम पर मीटिंग करें। बता दें बोरिस जॉनसन की भारत यात्रा दूसरी बार टाली जा रही है , इससे पहले 26 जनवरी को भी कोरोना की वजह से मुख्य अतिथि के तौर पर वे भारत नही आ सके थे। दिसंबर 2019 में हुए ब्रिटेन के आम चुनावों के बाद यूरोप के बाहर ब्रिटिश पीएम की यह पहली बड़ी विदेश यात्रा थी ,अब इसे भी टाल दिया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *