पूर्व विधायक बलराम सिंह बैस के निधन पर बैजनाथ चंद्राकर ने अर्पित किये विनम्र श्रद्धांजलि

0
Screenshot_20210419-200931__01

पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलराम सिंह बैस के निधन पर बैजनाथ चंद्राकर ने अर्पित किये विनम्र श्रद्धांजलि

भुवन वर्मा बिलासपुर 19 अप्रैल 2021

रायपुर । कवर्धा क्षेत्र के वीरेन्द्र नगर विधान सभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे । बलराम सिंह बैस का राजधानी रायपुर स्थित एक निजि अस्पताल में दिनांक 17-अप्रैल 2021 को रात में निधन हो गया। अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर केबिनेट मंत्री दर्जा ] छ0ग0शासन ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि बलराम सिंह बैस का निधन छत्तीसगढ़ के लिए अपूरणीय क्षति है।
विशेषकर सहकारिता जगत के लिए। वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे जिनका मार्गदर्शन कांग्रेस को हमेशा मिलता रहा। वे दो दशक तक कवर्धा क्षेत्र के प्रमुख कांग्रेसी नेता रहें । बलराम सिंह बैस दो बार जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव के निर्वाचित अध्यक्ष बने। श्री बैंस 1977 से 1990 तक वीरेन्द्र नगर विधान सभा क्षेत्र से लगातार तीन बार विधायक रहने का रिकार्ड बनाया। पूर्ववर्ती बैंक म०प्र०राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक] भोपाल के उपाध्यक्ष पद पर आसीन रहें। बलराम राम सिंह बैस के निधन पर अश्रुपुरित श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए बैजनाथ चंद्राकर ने उनके योगदान को पुण्यस्मरण किये ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *