कोरोना संक्रमण से निपटने में सरकार बनी अक्षमता का परिचायक-टेसूलाल धुरंधर

0
Screenshot_20210418-201852

कोरोना संक्रमण से निपटने में सरकार बनी अक्षमता का परिचायक-टेसूलाल धुरंधर

भुवन वर्मा बिलासपुर 19 अप्रैल 2021

बलौदाबाजार– विधानसभा चुनाव में विधायक प्रत्याशी रहे एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति शिक्षा प्रकोष्ठ के सदस्य टेसूलाल धुरंधर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने में अपनी अक्षमता का परिचय देते हुए जनता को भगवान भरोसा छोड़ इलाज के मामलों में हाथ खड़ाकर असफल साबित कर दिया है.कोरोना महामारी की कहर से पूरा देश कराह रहा है .संक्रमण के मामले में छत्तीसगढ़ प्रदेश जनसंख्या के अनुपात में शिखर पर है.सरकारी अस्पतालों में बेड . वेंटीलेटर . आक्सीजन की कमी से लोग परेशान और हताश हैं .कोरोना पाज़ीटिव के लिए जीवन रक्षक इंजेक्शन रेमडेसिवीर की छत्तीसगढ़ में दलाली ने छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरी मानवता को शर्मशार कर दिया है इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री को इस बात की पहले से ही इल्म थी कि रेमडेसिवीर की सप्लाई का टेंडर लेने वाली कंपनी सप्लाई नहीं कर रही है तो हाथ पर हाथ धरकर सरकार किस घटना का इंतजार कर रही थी समझ से परे है क्या कालाबाजारी करने की ही जुगत लगाई जा रही थी.सरकारी अमलों की कोरोना से निपटने लचर व्यवस्था के चलते ही मरीज निजी अस्पतालों की ओर रुख कर रहा है . निजी अस्पतालों में सब कुछ ठीक है ऐसी बात भी देखने को नहीं मिल रही है .असंख्य शिकायतों के बाद भी मरता क्या नहीं करता की स्थिति से पीड़ित और उसका परिवार गुज़र रहा है. कुछ निजी अस्पतालों के द्वारा आपदा को अवसर मानकर खुलकर आर्थिक शोषण की शिकायत आने के बाद सरकारी स्तर पर इलाज हेतु दो दिन पूर्व रेट लिस्ट जारी किया गया है मगर निजी अस्पतालों द्वारा अमल में कितना लाया जाता है यह तो समय के गर्भ में ही है . उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करना ही इस बिमारी से निजात पाने का एक मात्र उपाय है .

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *