छह राफेल विमान 21अप्रैल को होगा फ्रांस से भारत रवाना

0
IMG-20210418-WA0045

छह राफेल विमान 21अप्रैल को होगा फ्रांस से भारत रवाना

भुवन वर्मा बिलासपुर 18अप्रैल 2021

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — भारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ाने इसी महीने फ्रांस से 06 और राफेल विमान भारत आ रहे हैं। भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश भदौरिया 20 अप्रैल को फ्रांस की यात्रा पर जा रहे हैं। फ्रांस यात्रा के दौरान राकेश भदौरिया 21अप्रैल को दक्षिण-पश्चिमी फ्रांस के मरिग्नैक-बोर्डो एयरबेस से छह राफेल लड़ाकू विमानों को हरी झंडी दिखाकर भारत के लिये रवाना करेंगे। ये लड़ाकू जेट पश्चिम बंगाल के हासिमारा में दूसरे राफेल स्क्वाड्रन का हिस्सा बनेंगे। नये विमानों के आने के बाद भारतीय बेड़े में राफेल फाइटर जेट की संख्या 20 हो जायेगी। इससे पहले 03 राफेल फाइटर जेट का चौथा जत्था 31 मार्च को भारत पहुंचा था।
गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना प्रमुख 20 अप्रैल से फ्रांस का दौरा करने वाले हैं और 23 अप्रैल तक वे फ्रांस में रहेंगे। छह राफेल विमान पहले 28 अप्रैल को भारत के लिये उड़ान भरने वाले थे लेकिन एयर चीफ मार्शल भदौरिया के यात्रा के आयोजन के बाद इसे एक सप्ताह पहले रख लिया गया। फ्रांस यात्रा के दौरान एयर चीफ भदौरिया एक फ्रांसीसी राफेल स्क्वाड्रन का दौरा करेंगे ,  इसके अलावा वह अपने समकक्ष फिलिप लेविने से मुलाकात करेंगे और पेरिस में नव-स्थापित अंतरिक्ष कमान का दौरा भी करेंगे।भारतीय वायुसेना के प्रमुख राकेश भदौरिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर भेजे गये राफेल जेट विमानों के आगमन से भारतीय वायु सेना में राफेल जेट विमानों की संख्या बढ़ जायेगी। बताते चलें कि भारत ने चार साल पहले फ्रांस से 59000 करोड़ रूपये में 36 राफेल विमान खरीदने का सौदा किया था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *