भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष के के कौशिक सपरिवार पुण्य स्मरण किए बाबासाहेब को
भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष के के कौशिक सपरिवार पुण्य स्मरण किए बाबासाहेब को
भुवन वर्मा बिलासपुर 14 अप्रैल 2021
चकरभाठा । भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार कौशिक ने आज डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती “समरसता दिवस” के अवसर पर अपने निज निवास में सह परिवार डॉ आंबेडकर जी के तेल चित्र मे दीप प्रज्वलित कर आरती उतारी व माल्यार्पण कर उन्हें शत शत नमन किया ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि14अप्रैल 1891 को जन्मे डॉ.भीमराव रामजी आंबेडकर
जो पूरे विश्व में डॉ॰ बाबासाहब आम्बेडकर नाम से लोकप्रिय है।
बाबा साहब भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, संविधान निर्माता, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आन्दोलन को प्रेरित किया और अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया एवम् महिला सक्तीकरण को बढ़ावा दिया,
ये महान विभूति को आज उनकी जयंती पर कोटि कोटि प्रणाम…कार्यक्रम में कृष्ण कुमार कौशिक श्रीमती मंजुला कौशिक अनुराग कौशिक,आरुष कौशिक उपस्थित रहे।