छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए राहत भरी खबर : फसल बीमा का 650 करोड़ का क्लेम राशि स्वीकृत – बैजनाथ चंद्राकर
छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए राहत भरी खबर : फसल बीमा का 650 करोड़ का क्लेम राशि स्वीकृत – बैजनाथ चंद्राकर
भुवन वर्मा बिलासपुर 9 अप्रैल 2021
नवा रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर कैबिनेट मंत्री दर्जा, छ0ग0शासन के द्वारा जानकारी दी गई है । छत्तीसगढ़ में प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ सीजन 2020 में बीमित फसल के लिए 650 करोड़ राशि का बीमा कंपनियों द्वारा दावा स्वीकृत किये गये है । यह राशि शीघ्र ही बीमा कंपनियों द्वारा संबंधित किसानों के खाते में जमा की जावेगी।
छत्तीसगढ़ कुछ जिलों में फसल खराब होने के कारण यह राशि बीमा कंपनियों द्वारा दावा राशि स्वीकृत किया गया है। इससे प्रभावित किसानों को राहत मिलेगा साथ ही प्रदेश के किसान अपनी फसलों का अधिक से अधिक बीमा कराने के लिए प्रोत्साहित होंगे। निश्चित ही इस अभियान से किसानों को फसल बीमा के प्रति एक उत्साह जागृत होगी, वही अपनी खेती को फसल बीमा से जोड़ने की सकारात्मक पहल भी होगा ।