सावधान रायपुर राजधानी में 9 से 19 तक टोटल लॉकडाउन : किसी को भी नहीं है छूट
सावधान रायपुर राजधानी में 9 से 19 तक टोटल लॉकडाउन : किसी को भी नहीं है छूट
भुवन वर्मा बिलासपुर 07 अप्रैल 2021
रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर बढ़ते कोरोना प्रकोप के चलते 9 अप्रैल से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन (Lockdown) का आदेश जारी। कलेक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी है। सरकारी वाहन, एटीएम और इमरजेंसी को छूट रहेगी। 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन जारी रहेगा।
पेट्रोल पंप और मेडिकल सेवाएं शुरू रहेंगी रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के लिए टैक्सी सेवाए चालू रहेगी.कोविड की टीकाकरण के लिए व्यक्तियों को छूट मिलेगी आधार कार्ड साथ रखना अनिवार्य होगा.राजधानी में प्रवेश के लिए ई पास अनिवार्य रहेगा। सब्जी और राशन दुकानें भी पूरी तरह बंद रहेंगी। लॉकडाउन में सरकारी वाहन, एटीएम और मेडिकल इमरेजेंसी को छूट रहेगी, दूध के लिए सुबह 6 से 8 बजे तक और शाम 5 बजे से दो घंटे की छूट मिलेगी। वैक्सीनेशन के लिए जाने वालों और कोविड जांच के लिए जाने वालों को छूट मिलेगी। इसके लिए मान्य परिचय पत्र साथ रखना होगा।
किराना-सब्जी दुकानें भी बंद रहेंगी, लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा, रायपुर कलेक्टर ने किया निर्देश जारी, लॉकडाउन में शराब दुकानें भी बंद रहेंगी, शासकीय, अर्धशासकीय कार्यालय बंद रहेंगे, लॉकडाउन की अवधि में सभी बैंक बंद रहेंगे, फ़ैक्ट्री का संचालन मजदूरों को कैम्पस में रखकर कर सकेंगे।
सभी धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी, पर्यटन स्थल बंद रहेंगे, प्रतियोगी परीक्षा में जाने वाले छात्रों को छूट रहेगी, अस्पताल खुले रहेंगे। पेट्रोल पंप खुले रहेंगे लेकिन सिर्फ मेडिकल इमरेजेंसी और मीडिया कर्मियों शासकीय सेवा में लगे वाहनों को ही पेट्रोल मिलेगा।