पत्रकारों को टीकाकरण में प्राथमिकता : बाबा ने लिखा केन्द्र को पत्र
पत्रकारों को टीकाकरण में प्राथमिकता के लिये बाबा ने लिखा केन्द्र को पत्र
भुवन वर्मा बिलासपुर 2 अप्रैल 2021
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर – छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी०एस० सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखा हैं। इस पत्र में उन्होंने प्रदेश के पत्रकार साथियों को फ्रेंड लाईन कोरोना वारियर्स मानकर टीकाकरण में प्राथमिकता देने का आग्रह किया है। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने पत्रकारों का उल्लेख करते हुये पत्र में लिखा कि आज जब देश में कोरोना-19 की द्वितीय लहर से बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं, तब इस जंग में प्रिंट-इलेक्ट्रानिक एवं वेब मीडिया के पत्रकार साथियों के योगदान को भी ध्यान में रखना चाहिये। पत्रकार साथियों ने प्रारंभ से ही कोरोना काल में बहुमूल्य योगदान दिया है , जो कि निश्चित रूप से सराहनीय है। कोरोना के रोकथाम एवं जांच , वैक्सीनेशन इत्यादि से संबंधित पल-पल की खबरों को प्रचारित व प्रसारित कर जनहित के लिये जनता एवं सरकार के मध्य कड़ी का कार्य कर रहे हैं।ऐसी परस्थितियों में पत्रकार साथियों एवं उनके परिवार की सुरक्षा का दायित्व बढ़ जाता है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से अनुरोध करते हुये लिखा है कि सभी पत्रकार साथियों को फ्रंट लाईन कोरोना वारियर्स की श्रेणी में रखते हुए, प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण कराने कष्ट करें , जिससे जमीनी स्तर पर जोखिम उठाकर काम कर रहे पत्रकार साथियों का हौसला भी बढेगा और हम सब मिलकर कोविड-19 के इस जंग में निश्चित ही सफल होंगे।
About The Author


Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino slot machine.