रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट आज से रायपुर में : भारत ने बांग्लादेश को दस विकेट से रौंदा

0

रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट आज से रायपुर में : भारत ने बांग्लादेश को दस विकेट से रौंदा

भुवन वर्मा बिलासपुर 5 मार्च 2021

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट आज से रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हुआ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज की शुरुआत की। पिच पर सबसे पहले सचिन तेंदुलकर ने सीएम बघेल से मुलाकात की। क्रिकेट मैच का शुभारंभ बांग्लादेश और भारत के राष्ट्र-गान के साथ हुआ। इस क्रिकेट-श्रृंखला के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ की 02 करोड़ 80 लाख जनता की ओर से इस वर्ल्ड सीरीज में शामिल हो रहे सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया।सीएम बघेल ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से मैदानों से खिलाड़ी और स्टेडियम से दर्शक गायब हो गये थे। यह आयोजन कोरोना से संबंधित सभी प्रोटोकाल का पालन करते हुये किया जा रहा है। इससे पहले उन्होंने मैदान पर पहुंचकर भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ियों से मुलाकात कर परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनायें दीं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा भारत और बांग्लादेश टीम के कप्तानों ने क्रिकेट बाल पर सिग्नेचर भी किये। सीरीज का शुभारंभ शानदार आतिशबाजी के साथ हुआ। सीएम भूपेश बघेल ने रोड सेफ्टी संकल्प पर हस्ताक्षर किये और रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज के शुभारंभ की घोषणा की। शुभारंभ कार्यक्रम में परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा , खाद्य मंत्री अमरजीत भगत , नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया , महिला एवं बाल विकास मंत्री मती अनिला भेंड़िया , राजसभा सांसद मती छाया वर्मा , छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा , छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन , छत्तीसगढ़ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल , विधायक मोहन मरकाम , विधायक अमितेष शुक्ल , मुख्य सचिव अमिताभ जैन , मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू , खाद्य सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। पहला मुकाबला इंडिया लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच खेला गया। बांग्लादेश लीजेंड्स के कप्तान खालिद महमूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।अच्छी शुरुआत के बाद बांग्लादेश के दोनों ओपनर बल्लेबाज पवेलियन लौट गये। जावेद ओमर जहां 19 गेंद में 12 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गये वहीं नजीमुद्दीन 35 गेंदों में आठ चौका और एक छक्का की सहायता से सबसे अधिक 49 रन बनाकर अर्धशतक बनाने से केवल एक रन से चूक गये। उसके अतिरिक्त सिर्फ दो और खिलाड़ी ही दहाई अंक तक पहुंच सके। उमर और निजामुद्दीन की जोड़ी टूटते ही बांग्लादेश लीजेंड्स पर मानो पहाड़ टूट पड़ा। बांग्लादेश का पहला विकेट 59 रनों पर गिरा था और 09 विकेट सिर्फ़ 50 रन और जोड़कर पवेलियन लौट आयी। इस तरह भारतीय टीम ने मेहमान टीम को 19.4 ओवर में ही 109 रनों पर ढेर कर दिया और बांग्लादेश की टीम पूरी 20 ओवर भी नही खेल पायी। भारत की तरफ से प्रज्ञान और युवराज सिंह ने शानदार गेंदबाजी की। युवराज सिंह ने 03 ओवर में 15 रन देकर 02 विकेट लिये तो प्रज्ञान ने 12 रन देकर दो विकेट चटकाये। विनय ने 25 रन देकर 02 विकेट लिये। इसके अलावा मनप्रीत गोनी और युसूफ पठान के भी खाते में भी 01-01 विकेट आये। इसके बाद अपने 110 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुये भारत की शुरुआत सलामी जोड़ी वीरेंद्र सहवाग एवं सचिन तेंदुलकर ने की। सहवाग ने अपने चिर-परिचित धुआंधार अंदाज में पहले ओवर में ही 03 चौके और 01 छक्के की मदद से 19 रन बना डाले , उनकी यह तूफानी पारी अंत तक जारी रहा। सहवाग ने 35 गेंदों में 10 चौके और 05 छक्के की मदद से 80 रन बनाये। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 26 गेंद में 05 चौके की मदद से 33 रन बनाकर उनका साथ दिया। इस तरह जीत के लिये निर्धारित रन भारत ने 10.1 ओवर में ही बिना विकेट खोये बना लिये और दस विकेट से जीत दर्ज कर ली।

प्लेइंग इलेवन —

इंडिया लीजेंड्स – सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, युसूफ पठान, मोहम्मद कैफ, एस बद्रीनाथ, नमन ओझा, ज़हीर खान, इरफ़ान पठान, विनय कुमार, प्रज्ञान ओझा, मुनाफ पटेल, नोएल डेविड और मनप्रीत गोनी।

बांग्लादेश लीजेंड्स – खालिद मशूद, जावेद ओमर, राजिन सालेह, नफीस इकबाल, हानन सरकार, मुशफिकुर रहमान, खालिद महमूद, आफताब अहमद, मेहराब होसैन, मोहम्मद रफीक, अब्दुर रज्जाक, मोहम्मद शरीफ, आलमगीर कबीर और ए एन एम मामून उर राशिद।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *