पुरखों के पदचिन्हों पर चलते हुए करूँगा समाज की सेवा – ठाकुर राम : तिल्दा राजप्रधान हेतु प्रचार प्रसार जोरो पर
पुरखों के पदचिन्हों पर चलते हुए करूँगा समाज की सेवा – ठाकुर राम : तिल्दा राजप्रधान हेतु प्रचार प्रसार जोरो पर
भुवन वर्मा बिलासपुर 03 मार्च 2021
तिल्दा ।आगामी 4 अप्रैल को होने वाले छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष एवं राजप्रधानों के चुनाव की सरगर्मियां महसूस की जाने लगी है ।उल्लेखनीय है कि ऊक्त तिथि को तिल्दा राज के राजप्रधान का निर्वाचन सम्पन्न होना है। 1904 से छत्तीसगढ़ अंचल में अपने ऐतिहासिक,धार्मिक ,आध्यात्मिक ,राजनैतिक,सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध एवं बहुसंख्यक समाज के रूप में स्थापित छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज के इतिहास में लोकतांत्रिक प्रणाली से होने वाले अभूतपूर्व निर्वाचन की दृष्टि से स्वजतियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
इसी तारतम्य में तिल्दा राज प्रधान पद के प्रत्याशी रायखेड़ा निवासी ठाकुर राम वर्मा ने समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शकों,युवा साथियों ,महिलाओं के साथ सर्वप्रथम छ ग राज्य के प्रथम स्वप्नद्रष्टा, समाज के पुरोधा पुरुष महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ खूबचंद बघेल की ग्राम पथरी (सिलयारी)में स्थापित प्रतिमा,कुर्मी छात्रावास नेवरा में स्थापित आध्यात्मिक आधार स्तंभ स्वामी आत्मानंद की प्रतिमा पर पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर चुनाव प्रचार का धमाकेदार आगाज किया इस अवसर पर उन्होंने पथरी,किरना के स्वजातियों के बीच अपने उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मैं समाज का एक अदना सा सेवक हूँ । समाज ने आज पर्यन्त जो दायित्व सौंपा उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन करने यथासंभव प्रयास किया ,आदर्श पुरुष श्रीराम की कृपा,आदिपुरुषों के आशीर्वाद एवं समाज के वरिष्ठों का मार्गदर्शन व युवा साथियों का साथ,मातृ शक्तियों की ममता के परिणामस्वरूप ही विजयश्री का मार्ग प्रशस्त होगा , राज के मुखिया के रूप में आप दायित्व देते हैं तो सदैव की भाँति समाज के पुरोधाओं के विचारों का पूर्ण रूप से सम्मान करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलकर समाज की सेवा को तत्पर रहूँगा ।
समाज के सर्वांगीण विकास की दिशा में शक्ति,बुद्धि अनुरूप अधिकाधिक योगदान देने कृतसंकल्पित हूँ। उल्लेखनीय है कि ठाकुर राम वर्मा तिल्दा ब्लॉक सरपंच संघ अध्यक्ष , नेवरा कृषि उपज मंडी सदस्य, तिल्दा राज एवम केंद्र में विभिन्न सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं । वर्तमान में उनकी धर्मपत्नी सरजा देवी वर्मा जनपद पंचायत में महिला बाल विकास विभाग की सभापति हैं ।
उन्होंने स्वजातियों से आग्रह किया कि वे उन्हें अपना आशीर्वाद देते हुए राजप्रधान के रूप में सेवा करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करें।
इस अवसर पर उनके साथ ईश्वर बघेल,पूर्व सरपंच श्रीकांत बघेल,जनपद सदस्य मानसिंग वर्मा,पूर्व जनपद सदस्य खेमलाल आडिल, ताराचंद आडिल, पूर्व केंद्रीय सदस्य महेश नायक, डॉ कृष्णकुमार वर्मा, दीपक बघेल,शेषनारायण बघेल,बुद्धेश्वर वर्मा,संतराम वर्मा,भगवती वर्मा छपोरा,पुनाराम वर्मा,हेमचंद वर्मा,रिखीराम वर्मा,दशरथ वर्मा मोहरेंगा,रमेश बघेल कठिया, डोमार धुरन्धर बंगोली, द्रोण हनुमंता, ज्योतिप्रकाश वर्मा पूर्व युवाध्यक्ष एवं निजसहयक विधायक बलौदाबाजार अनिल वर्मा सहित काफी संख्या में वरिष्ठ,युवा एवम स्वजातीय महिलाएं उपस्थित थीं।