छत्तीसगढ़ ” राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ” की राज्य कार्यकारिणी घोषित : डॉ. थानेश्वर प्रसाद शर्मा अध्यक्ष, डॉ. अशोक पाण्डेय उपाध्यक्ष
छत्तीसगढ़ ” राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ” की राज्य कार्यकारिणी घोषित : डॉ. थानेश्वर प्रसाद शर्मा अध्यक्ष, डॉ. अशोक पाण्डेय उपाध्यक्ष
भुवन वर्मा बिलासपुर 1 मार्च 2021
रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य में गत 22 फरवरी को राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के लिए राज्य स्तर पर छत्तीसगढ़ ” राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ” की राज्य कार्यकारिणी सदस्यों का नाम घोषित किया गया है । जिसमें डॉ. थानेश्वर प्रसाद शर्मा (अध्यक्ष), डॉ. अशोक पाण्डेय (उपाध्यक्ष), डॉ. मनीष तिवारी (सचिव), डॉ. एम. एस. भारती (सहसचिव), श्रीमती मीनू पाण्डेय (कोषाध्यक्ष) मदन तिवारी (स्टेट डायरेक्टर कल्चरल), पराकुश मिश्रा ( स्टेट डायरेक्टर ज्यूडिशियल). आनंद मिश्रा (स्टेट डायरेक्टर मिडिया एवं कम्यूनिकेशन). राजकुमार यादव (स्टेट डायरेक्टर सोशियल), प्रेषित दूबे (स्टेट डायरेक्टर पोलिटिकल) एवं बेद कुमार चंद्राकर (स्टेट डायरेक्टर इकोनामी), के नामों को छत्तीसगढ़ राज्य ” राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन” के कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में एक कमिटी का गठन किया गया है।
इसी कणी में एजुकेशन सेल में भी कुछ कार्यकारणी सदस्यों को नाम भी प्रस्तावित किया गया जो निम्न है इसमें कुलदीप द्विवेदी (स्टेट प्रेसिडेंट), राजेश चतुर्वेदी (स्टेट वाइस प्रेसिडेंट), अभिषेक तिवारी (स्टेट सेक्रेटरी), प्रभाकर पाण्डेय (स्टेट जनरल सेक्रेटरी) तथा रविन्द्र कुमार जायसी (स्टेट एडवाइजर सेक्रेटरी) के नामों को भी एजुकेशन सेल में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन कार्यकारिणी सद के रूप में कमिटी का गठन हुआ।
इसी प्रकार यूथ सेल में भी छत्तीसगढ़ के कुछ निम्न कार्यकारिणी सदस्यों के नाम भी प्रस्तावित हैं जो निम्न है जिसमें अभिलाष पाण्डेय (स्टेट प्रेसिडेंट), ऋत्विक त्रिपाठी (स्टेट वाइस प्रेसिडेंट), मयंक पाण्डेय (स्टेट सेक्रेटरी), सुप्रिया पाण्डेय (स्टेट जनरल सेक्रेटरी) तथा ऋचा दूबे (स्टेट एडवाइजर सेक्नेटरी) के रूप में भी यूथ सेल राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में कमिटी का गठन किया गया है।
राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा आगामी 20 मार्च को हॉटल रेडिसन ब्लू फाइव स्टार कौसम्बी दिल्ली (NCR) में आयोजित कार्यशाला सह सम्मान समारोह में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्यातिलब्ध विद्वानों, सम्मानित मंत्रियों एवं कई कर्तव्यपरायण आईएस व आईपीएस तथा बड़े-बड़े अधिकारियों के शामिल होने की अनुमति प्रदान की गई है । इसमें राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के बैनर तले पूरे भारतवर्ष के करीब 23 राज्यों के जाने माने हस्तियां शामिल होंगे डॉ. थानेश्वर प्रसाद शर्मा (रेकी ग्रेड मास्टर) एवं डॉ. अशोक पाण्डेय (अध्यक्ष, द्रोणा महाविद्यालय) को स्पेशल गेस्ट के लिए आमंत्रित किया गया है यह जानकारी राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार “रवि” ने देते हुये कहा कि मानवाधिकारों में मुख्यतः जीवन और स्वतंत्रता का अधिकार, गुलामी और यातना से मुक्ति का अधिकार, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार तथा काम एवं शिक्षा का अधिकार आदि शामिल है।