पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ : रायपुर में तीन दिवसीय स्पोर्ट्स का 1 मार्च को हुआ समापन
पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ : रायपुर में तीन दिवसीय स्पोर्ट्स का 1 मार्च को हुआ समापन
भुवन वर्मा बिलासपुर 1 मार्च 2021
रायपुर । स्वामी विवेकानंद एथलेटिक स्टेडियम कोटा रायपुर
12वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीराय एथलेटिक्स प्रतियोगिता वर्ष 2020- 21 छत्तीसगढ़ 27, 28 और 1मार्च को पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ रायपुर में तीन दिवसीय स्पोर्ट्स रखा गया था l
जिसमे पूरे छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से आए हुए थे, 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 800 मीटर की दौड़ थी,
ऊंची कूद लंबी कूद पावा फेक गोला फेंक भाला फेंक आदि सम्मिलित थी, जिसमें 140 खिलाड़ियों ने भाग लिया आर्य खिलाड़ियों अपनी अपनी कोचों के साथ स्टेडियम में पहुंचे हुए थे, ग्राउंड में भिलाई से प्रमोद जैन जो बिल्कुल चल फिर नहीं पाती व्हीलचेयर में ही रहते हैं इन्होंने भी इस खेल में प्रतिभाग करने के लिए रायपुर पहुंचे और अपनी खेल का प्रदर्शन बहुत ही शानदार तरीके से दिखाएं, और इन सभी खिलाड़ियों को जो विजेता थे उन्हें मेडल एवं प्रमाण पत्र देने के लिएऔर इन सभी खिलाड़ियों को जो विजेता थे उन्हें मेडल एवं प्रमाण पत्र देने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में अभिषेक सिंह हेड शिरका कंपनी, विशिष्ट अतिथि के रूप में रवि ग्वालानी एवं अनिल शर्मा, इसके साथ ही पैर स्पोर्ट्स आफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष मनीष ि, पल्लीवार सचिव आरसी मिश्रा, उपाध्यक्ष प्रशांत सिंह रघुवंशी, कोषाध्यक्ष के झा कार्यकारिणी सदस्य सुश्री अनिता डोंगरे भी उपस्थित थे,
इस खेल में चंचला पटेल ना केवल भाग लिए बल्कि ग्राउंड में खिलाड़ियों को अच्छी तरह से खेलाने के लिए भी कोचों के साथ हमेशा ततपर अपना सहयोग प्रदान किए,