प्रधानमंत्री मोदी ने आज कोविड वैक्सीन लगवाकर किया दूसरे चरण की शुरुआत
प्रधानमंत्री मोदी ने आज कोविड वैक्सीन लगवाकर किया दूसरे चरण की शुरुआत
भुवन वर्मा बिलासपुर 1 मार्च 2021
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की पहली डोज लेकर कोरोना टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की। पुडुचेरी की रहने वाली सिस्टर पी निवेदा ने पीएम मोदी को ये डोज दी। इस दौरान वे 35 मिनट तक डाक्टर की निगरानी में रहे , उसके बाद अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग के लिये रवाना हुये। पीएम मोदी को दूसरी डोज 28 दिन बाद लगायी जायेगी। बताते चलें कि प्रधानमंत्री असमी गमछा गले में डालकर बिना किसी सुरक्षा के एम्स पहुंचे हुये थे। टीका लगवाने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि मैंने एम्स में कोविड 19 वैक्सीन का पहला डोज लिया। कोविड 19 के खिलाफ वैश्विक जंग को मजबूती देने में हमारे डाक्टरों और वैज्ञानिकों ने कम वक्त में बेहतरीन काम किया है वो उल्लेखनीय है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जो लोग वैक्सीन लगवाने के योग्य हैं उन्हें टीका जरूर लगवाना चाहिये। हमें साथ मिलकर भारत को कोविड 19 से मुक्त बनाना होगा। बता दें कि देश में कोरोना टीकाकरण का पहला चरण शुरू होने से पहले कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने पीएम मोदी पर वैक्सीन ना लगवाने को लेकर सवाल उठाये थे। विपक्ष का कहना था कि पीएम मोदी और उनके मंत्री कोरोना वैक्सीन नहीं लगवा रहे, जबकि कई देशों को प्रमुखों ने जनता में भरोसा जगाने के लिये सबसे पहले खुद को वैक्सीन लगवायी थी। विपक्ष ने सरकार से पूछा था कि आखिर केंद्र के मंत्री वैक्सीन लगवाने से क्यों डर रहे हैं ? उल्लेखनीय है कि आज से देश में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हुआ। इसमें 60 से ज्यादा उम्र के लोगों के साथ ही 45 साल से ज्यादा उम्र के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को कोविड-19 का टीका लगवाया जायेगा। कोविड-19 टीका सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दिया जाएगा, जबकि निजी अस्पतालों में लोगों को इसके लिये 250 रुपये का भुगतान करना होगा।