16 वर्षों तक परंपरा को कायम रखना सराहनीय कार्य : डांगी , के एल मेहता कप क्रिकेट स्पर्धा के विजेता पुरस्कृत
16 वर्षों तक परंपरा को कायम रखना सराहनीय कार्य : डांगी
0 केएल मेहता कप क्रिकेट स्पर्धा के विजेता पुरस्कृत
भुवन वर्मा बिलासपुर 26 फरवरी 2021
कोरबा । प्रेस क्लब द्वारा आयोजित स्व. केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफायनल मैच एसईसीएल कुसमुण्डा व एसपी इलेवन के मध्य खेला गया। जिसमें एसपी इलेवन की टीम ने मैच जीतकर फायनल में जगह बनाया वहीं उपविजेता एसईसीएल कुसमुंडा इलेवन की टीम सहित खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
डॉ. भीमराव अंबेडकर ओपन आडिटोरियम में स्पर्धा के सेमीफायनल मैच के मुख्य अतिथि बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने प्रेस क्लब के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि 16 वर्षों तक परंपरा को निभाए रखना कठिन चुनौती है। बावजूद कोरबा के पत्रकारों ने केएल मेहता की स्मृति में आयोजन को हर वर्ष नई ऊंचाईयां प्रदान कर रहे हैं। आईजी ने विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को अपनी शुभकामना देते हुए कहा कि खेल के साथ-साथ सामाजिक सरोकार के क्षेत्रों में भी निरंतर सहभागिता बनाए रखें। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने कोरबा में आयोजित इस तरह के आयोजन को भरपूर सहयोग देने का भरोसा जताया। एसपी अभिषेक मीणा ने आयोजन में भागीदारी निभा रहे सभी टीमों के खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में सीआईएसएफ के पुलिस उप महानिरीक्षक संजय कुमार द्विवेदी, नगर पालिक निगम के आयुक्त एस जयवर्धन सहित गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी बतौर अतिथि उपस्थित थे। सेमीफायनल के विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों के अलावा मैन ऑफ द मैच पुरस्कार एसपी इलेवन के खिलाड़ी संजय को दिया गया। कार्यक्रम में प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार वेदप्रकाश मित्तल, राकेश श्रीवास्तव, विश्वनाथ केडिया, विजय खेत्रपाल, रवि पी सिंह, संरक्षक कमलेश यादव, अध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल, उपाध्यक्ष रामेश्वर ठाकुर, सचिव मनोज ठाकुर, सह सचिव पुरूर्षोत्तम दुबे, कार्यकारिणी सदस्य विजय दुबे, रघुनंदन सोनी सहित पत्रकारों ने अतिथियों को स्मृति भेंट प्रदान कर सम्मानित किया।