कोरबा प्रेस क्लब में मल्टीजिम का लोकार्पण किया महापौर ने

1
IMG-20210217-WA0037

कोरबा प्रेस क्लब में मल्टीजिम का लोकार्पण किया महापौर ने

भुवन वर्मा बिलासपुर 17 फरवरी 2021

नगर पालिक निगम के द्वारा कोरबा प्रेस क्लब में तत्कालीन महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल के मद से निर्मित मल्टी जिम का बसंत पंचमी के अवसर पर 16 फरवरी को विधिवत लोकार्पण किया गया। महापौर राजकिशोर प्रसाद के मुख्य आतिथ्य एवं सभापति श्यामसुंदर_ सोनी के अध्यक्षता में केपीसी मल्टी जिम क्लब का फीता काटकर लोकार्पण हुआ। इस अवसर पर महापौर एवं सभापति ने भी जिम में उपलब्ध संसाधनों का उपयोग किया और जिम में मौजूद व्यवस्थाओं को सराहा। मल्टी जिम के संबंध में अतिथियों को अवगत कराया गया व सदस्यों ने स्वागत किया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख रूप से एमआईसी सदस्य श्रीमती सपना चौहान, संतोष राठौर, श्रीमती सुनीता राठौर, सुखसागर निर्मलकर, वार्ड पार्षद शैलेन्द्र सिंह (पप्पी), पूर्व पार्षद मुकेश राठौर, कोरबा प्रेस क्लब के पदाधिकारी के अलावा सदस्यगण उपस्थित थे ।

About The Author

1 thought on “कोरबा प्रेस क्लब में मल्टीजिम का लोकार्पण किया महापौर ने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed