छत्तीसगढ़ के लाखों किसान धान बेचने से वंचित …टेसूलाल धुरंधर
छत्तीसगढ़ के लाखों किसान धान बेचने से वंचित …टेसूलाल धुरंधर
भुवन वर्मा बिलासपुर 12 फरवरी 2021
बलौदाबाजार—-
विधानसभा चुनाव में भाजपा विधायक प्रत्याशी रहे टेसूलाल धुरंधर ने वर्ष 2020-21में सरकारी धान खरीदी की लचर व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा कि किसानों का दाना-दाना धान खरीदने का झूठा आश्वासन देकर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार के धान खरीदी की अव्यवस्थाओं से किसान हलाकान होकर रह गया . कभी गिरदावरी के नाम पर रकबा में कटौती तो कभी ‘टोकन’ लेकर लंबी लाइन में लगकर धान बेचने की कवायद और कभी ‘बारदाना’ की कमी ने किसानों को झकझोर कर रख दिया.आज तक कटा हुआ टोकन लेकर धान बेचने की आस में दर-दर भटकने किसान मजबूर है.उन्होंने कहा कि गिरदावरी में रकबा काट दिए जाने के बाद भी प्रदेश में सरकारी आंकड़ों के अनुसार 2152980 किसानों ने 2792794 हेक्टेयर अर्थात् लगभग सत्तर लाख एकड़ जमीन की उपज का धान बेचने पंजीयन कराया था.पंजीकृत जमीन के आधार पर सरकार को 15 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से कम से कम 105 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी किया जाना था जबकि उनके ही आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के 2053483 किसानों से मात्र 92 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी इस वर्ष की गई मतलब साफ है कि लगभग एक लाख पंजीकृत किसानों से 13 लाख मीट्रिक टन धान खरीदना अभी तक शेष है अतः इस तथाकथित किसान हितैषी सरकार को पुनः धान खरीदी प्रारंभ कर सभी पंजीकृत किसानों से रकबा के अनुसार धान खरीदी अपेक्षित है।
🙏प्रेषक🙏
टेसूलाल धुरंधर (गुरूजी)
भाजपा विधायक प्रत्याशी विधानसभा चुनाव क्षेत्र बलौदाबाजार छत्तीसगढ़
About The Author


