अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकार ने जिला बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोरबा और जांजगीर के शाखा प्रबन्धकों की ली समीक्षा बैठक
अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकार ने जिला बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोरबा और जांजगीर के शाखा प्रबन्धकों की ली समीक्षा बैठक
भुवन वर्मा बिलासपुर 4 फ़रवरी 2021
बिलासपुर । अपैक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर के द्वारा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर में जिला बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोरबा और जांजगीर के शाखा प्रबन्धकों की समीक्षा बैठक ली। बैंक के सीईओ अनूप अग्रवाल, चीफ एकाउंटेंट प्रभात मिश्र, छत्तीसगढ़ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्सू र्यकांत जयसवाल, महासचिव आशीष दुबे, कोषाध्यक्ष अमित दुबे, संरक्षक शशांक दुबे , रवि जायसवाल एवम अन्य संघ के पदाधिकारीयो और कर्मचारियों के द्वारा श्री चंद्राकर का आत्मीय स्वागत बैंक सभागार में किया गया। इस अवसर पर श्री चंद्राकर ने कर्मचारियों को नियमानुसार और ईमानदारी से कार्य करने को कहा। श्री चंद्राकर ने खरीफ वर्ष 2020-21 के धान खरीदी की समीक्षा की और श्री चंद्राकर ने बताया गया कि धान के त्वरित परिदान हेतु इनके द्वारा प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को पत्र लिखा गया है। इससे धान के परिदान में तेजी आएगी। इनके द्वारा कर्मचारियों को बैंक के व्यवसाय में वृद्धि के टिप्स भी दिए गए। श्री चंद्राकर ने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ किसानों का राज्य है और किसानों में खुशहाली सहकारिता के माध्यम से आएगी। इनके द्वारा कहा गया कि सहकारिता को हमे मजबूत बनाना है और प्रत्येक किसान को इस सहकारिता आन्दोलन में जोड़ना है।