अपोलो में कोविड – 19 टीकाकरण आरंभ : हेल्थवर्कस एवं फ्रंटलाईन वर्कर्स को प्राथमिकता
अपोलो में कोविड – 19 टीकाकरण आरंभ : हेल्थवर्कस एवं फ्रंटलाईन वर्कर्स को प्राथमिकता
बहभुवन वर्मा बिलासपुर 17 जनवरी 2021
बिलासपुरः- देशभर में 16 जनवरी से कोरोना वायरस टीकाकरण शुरू हो गया है, शुरूआत में हेल्थ वर्कर्स और फं्रटलाईन वर्कर्स को टीके लगाये जायेंगे अपोलो हॉस्पिटल के क्षेत्रीय मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुधीर दिग्गीकर ने बताया की यह अत्यंत खुशी की बात है की संस्था के हेल्थवर्कर्स एवं फ्रंटलाईन वर्कर्स ;नर्सिंग स्टाफ, चिकित्सक एवं हाउसकीपिंग स्टाफद्ध को टीकाकरण के दौरान प्राथमिकता दी गई है उन्होने बताया की अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर सरकार द्वारा दिये गये टीकाकरण संबंधी सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कर रहा है एवं ड््राई रन भी सफलतापूर्वक किया जा चुका है। संभवतः यह विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण
अभियान है। एक ओर इस घातक वायरस ने मानवीय जीवन का उलट पलट कर रख दिया है वही इससे कई जीवन असमय काल कवलित भी हुये है। अमेरिका के बाद भारत विश्व में इस वायरस से प्रभावित होने वाला देश रहा लेकिन सरकार के अथक प्रयासों एवं केंद्रित दृष्टिकोण से आज इस वायरस की टीका उपलब्ध है यह अत्यंत हर्ष की बात है।चिकित्सा अधीक्षक डॉ वैभव उत्त्लवार ने बताया संस्था के हेल्थ वर्कर्स ने कोरोना काल में सेवा की एक अनूठी मिसाल कायम की है स्वयं के जीवन की परवाह न करते हुये संस्था के कर्मचारी रात-दिन संक्रमित मरीजों की सेवा में लगे रहे। इस दौरान कई कर्मचारी एवं चिकित्सक इस घातक संक्रमण के शिकार हुये लेकिन उनका सेवा करने का जज्बा वैसे ही कायम रहा।हम राज्य के हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाईन वर्कर्स के हौसलों को सेल्यूट करते है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ वैभव उत्त्लवार नें स्वयं सर्वप्रथम टीका लगवा कर वैक्सीन का डर हटाया व बताया कि यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।डॉ प्रमोद महाजन – जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने राज्य के हेल्थ वर्कर्स एवं उनके समर्पण भाव की सराहना की एवं कहा की सरकार एवं वैज्ञानिकों के निरंतर प्रयासों से विकसित कोविड-19 वैक्सीन अब टीकाकरण के लिये उपलब्ध है यह हम सभी के लिये गौरव की बात है। टीकाकरण के प्रथम दौर में अधिकतम टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिये जरूरी सभी संसाधनो को उपलब्धता हेतु आश्वस्त किया। आज के टीकाकरण में कुल 83 लोगों ने उपस्थिति दी जिसमें 72 का टीकाकरण किया गया 11 लोगों को तकनीकी कारणों से टीका नही लगाया गया।सम्पूर्ण टीकाकरण की प्रक्रिया के दौरान संस्था के सभी विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ चिकित्सकगण एवं बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित रहे व टीकाकरण करवाया ।