अपेक्स बैंक के नवीनीकृत शाखा का हुआ भव्य शुभारंभ : व्यापार विहार में खुलेगी अति शीघ्र अपेक्स की नई शाखा – बैजनाथ चंद्राकर
अपेक्स बैंक के नवीनीकृत शाखा का हुआ भव्य शुभारंभ : व्यापार विहार में खुलेगी अति शीघ्र अपेक्स की नई शाखा – बैजनाथ चंद्राकर
भुवन वर्मा बिलासपुर 16 जनवरी 2021
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित अपेक्स बैंक शाखा बिलासपुर के नवीनीकृत शाखा परिसर का गरिमामयी लोकार्पण कार्यक्रम आज अपेक्स बैंक परिसर नेहरू चौक बिलासपुर में आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष अपेक्स बैंक छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक एवम विशिष्ट अतिथि रामशरण यादव महापौर, अटल श्रीवास्तव, अर्जुन तिवारी, अरुण सिंह चौहान ,शेख नजरुद्दीन, प्रमोद नायक, अशोक अग्रवाल, विजय पांडे ,कृष्ण कुमार यादव, मुरलीधर शर्मा एवं नथमल शर्मा थे । कार्यक्रम के शुभारंभ में प्रबंध संचालक के एन कान्डे ने स्वागत भाषण देते हुए सभी अतिथियों का अभिनंदन एवं अपेक्स बैंक की अब तक की उपलब्धियों एवम बेहतर वित्तीय स्थिति पर प्रकाश डालें । मुख्य अतिथि बैजनाथ चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में आम सभा में यह बैठक में लिए गए निर्णय हो एवं अब तक की धान खरीदी पर विस्तृत जानकारी दी उन्होंने तीन संभागीय शाखा एवं बिलासपुर के व्यापार विहार में एक नई अपेक्स बैंक शाखा खोलने की बात कही साथ ही छत्तीसगढ़ के 17 लाख से अधिक किसानों की लगभग 75 लाख मैट्रिक टन धान अब तक खरीदे जाने की बात सहित अत्याधुनिक की करण के साथ बैंक की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अपेक्स बैंक में आप की जमा राशि एकदम सेफ सुरक्षित के लिए आप निश्चिंत रहें । सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में अपैक्स बैंक के अत्याधुनिकीकरण के साथ बैंक की विशेषताओं पर प्रकाश डालते उत्तरोत्तर विकास की ओर अग्रसर की शुभकामनाओं के साथ अपने विचार रखें । कार्यक्रम का संचालन आलोक यादव ने किया रायपुर मुख्यालय से भूपेश चंद्रवंशी, सी एल यादव विजय जायसवाल , प्रभाकर यादव व अपेक्स व जिला सहकारी बैंक बिलासपुर के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी सहित नगर के प्रबुद्धजन विशेष रूप से उपस्थित थे ।