एक्सग्रेसिया के लिए सहकारी बैंक यूनियन ने माना आभार

एक्सग्रेसिया के लिए सहकारी बैंक यूनियन ने माना आभार
भुवन वर्मा बिलासपुर 28 दिसंबर 2020
नवा रायपुर :अपेक्स बैंक की 21 वीं वार्षिक आमसभा दिनांक 26.12.2020 में बैंक की अंशधारी सदस्यों ने बैंक कर्मचारियों की लंबित मांग एक्सग्रेसिया भुगतान के लिए संकल्प पारित करने पर यूनियन के पदाधिकारियों ने आभार व्यक्त किया है। आमसभा में पारित संकल्प अनुसार कर्मचारियों को एक्सग्रेसिया का भुगतान पंजीयक से सहमति प्राप्त कर वितरित किया जावेगा। आल इंडिया को-आपरेटिव्ह बैंक एम्प्लाईज फेडरेशन छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रप्रकाश व्यास एवं अपेक्स बैंक एम्प्लाईज आफिसर्स यूनियन के अध्यक्ष अजय भगत के संयुक्त प्रतिनिधि मंडल द्वारा राष्ट्रीय आवास सहकारी संध के अध्यक्ष एवं विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर से भेंट कर एक्सग्रेसिया पारित करने में विशेष सहयोग प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया गया बैंक एम्प्लाईज द्वारा पूरे करोना काल में बैंकिंग कार्य को सुचारू से किया गया। एक्सग्रेसिया के पारित होने से कर्मचारियों में हर्ष है और युनियन
के सभी सदस्यों ने आभार व्यक्त किया है।
About The Author
