किसान अधिनियम के समर्थन में किसान पंचायत : धरमलाल कौशिक ने कहा कृषि बिल किसानों के हित में
किसान अधिनियम के समर्थन में किसान पंचायत : धरमलाल कौशिक ने कहा कृषि बिल किसानों के हित में
भुवन वर्मा बिलासपुर 16 दिसंबर 2020
बोदरी /बिलासपुर ।भारतीय जनता पार्टी बोदरी मंडल द्वारा धान खरीदी सहकारी समिति केंद्र के सामने केंद्र सरकार के द्वारा लाये गये किसान अधिनियम के समर्थन में किसान पंचायत लगाया गया ।इस दौरान मा धरमलाल कौशिक नेता प्रतिपक्ष छ ग विधानसभा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये कृषि बिल किसानों के हित में हैं बर्षो बाद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह ऐतिहासिक बिल लाया गया है। इन बिलों के माध्यम से किसान अपनी मर्ज़ी का मालिक होगा।अब ब्यापारी मंडी से बाहर भी किसानों की फसल खरीद सकेंगे। पहले फसल की खरीदी केवल मंडी में होती थीं।उन्होंने ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस किसानों को गुमराह न करे। प्रदेश भाजपा के महामंत्री भूपेंद्र सवनी ने कहा कि अब आलू, दाल,प्याज, अनाज और खाद्य तेल आदि को आवश्यक वस्तु नियम से बाहर कर इसकी स्टाक सीमा समाप्त कर दी है।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार कौशिक ने कहा कि इस बिल में किसानों का भुगतान सुनिश्चित करने हेतु प्रावधान है कि देय भुगतान राशि के उल्लेख सहित डिलीवरी रसीद उसी दिन किसानों को दी जायेगी। किसान पचायत में प्रमुख रूप से मा धरम लाल कौशल, भूपेन्द्र सव्वनी, कृष्ण कुमार कौशिक, श्रीमती रूखमणी कौशिक, पेगन वर्मा,दिनेश कुमार पांडेय बृजनन्दन पत्रे अजय अजय शर्मा, नीलकंठ यादव,कुशल पांडेयश्रीमती गौरी बघेल श्रीमती जया पांडेय ,कोमल सिंह ठाकुर, सुनील कुमार मलघनी दीपक वर्मा लक्ष्मी नारायण मारवी ,अभिषेक तिवारी फिरतु राम दुर्गेश कौशिक, संजू सिंह ,राजा कलवानी किशोर आडवाणी, विनोद वर्मा,मनोज सिंह तुलसी बघेल, गोविंद झमनानी विपिन वर्मा अमित सिंह किशोर सींग ,ज्ञान कौशिक भानु दिवाकर लव वर्मा सहित अनेक किसान उपस्थित रहे।