ब्रिटेन के प्रधानमंत्री होंगे गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री होंगे गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि
भुवन वर्मा बिलासपुर । 15/12/20
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली — ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 26 जनवरी 2021 गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर आयोजित परेड के दौरान मुख्य अतिथि होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह निमंत्रण स्वीकार करने की पुष्टि ब्रिटेन ने की है।चार दिवसीय दौरे पर भारत पहुँचे ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक राब ने मंगलवार को संवाददाताओं को भारत का निमंत्रण स्वीकार किये जाने की जानकारी देते हुये बताया कि हमारे प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे इस बात की खुशी है कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अगले साल होने वाले G7 समिट के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण दिया है। वहीं गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने के निमंत्रण को ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जानसन द्वारा स्वीकार करने पर विदेश मंत्री एस० जयशंकर ने कहा कि यह भारत ब्रिटेन संबंधों के नये युग की शुरूआत का प्रतीक होगा। गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत की सैन्य क्षमता और सांस्कृतिक झांकियों का प्रदर्शन किया जाता है। गौरतलब है कि गत 27 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से टेलीफोन पर बात की थी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री जानसन को भारत आने और गणतंत्र दिवस परेड पर मुख्य अतिथि बनने का निमंत्रण दिया था। सत्ताईस वर्ष के अंतराल के बाद ब्रिटेन का प्रधानमंत्री अगले महीने भारत के 70वें गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे। इससे पहले वर्ष 1993 में ब्रिटेन के तात्कालीन प्रधानमंत्री जॉन मेजर नई दिल्ली में हुई गणतंत्र दिवस परेड में भाग ले चुके हैं।